Breaking News

50 साल में सरकार जो नहीं कर सकी उसे 50 घंटे में लोगों ने कर दिया

लोहरदगा (रांची ब्यूरो) : दो गाँव को जोड़ने के लिए एक पुलिया का सहारा चाहिए था। दोनों गाँव के ग्रामीणो ने सरकार से लेकर मुखिया तक गुहार लगाई थी। 50 साल के इंतजार के बाद ग्रामीणो ने खुद पुलिया बनाने के लिए जुगाड़ तकनीक का सहारा लिया। 50 घंटे के समय मे ही 50 साल का इंतजार खत्म हो गया| बांस की पुलिया तैयार हो गई। बरसात मे लोग इसी पुलिया के सहारे अपने जीवन को रफ्तार देना शुरू कर दिया है। पहले बरसात मे दोनों गाँव की जिंदगियाँ 3 महीने तक ठहर जाती थी| बच्चे भी स्कूल नहीं जा पाते थे और कई बच्चो की पढ़ाई भी इसी वजह से पूरी तरह छुट गई। बीमार लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचाना काफी मुश्किल हो जाता था। इस पर कई बार धरना-प्रदर्शन हुआ। लोग मंत्री, विधायक, सांसद से मिले, पर किसी ने नहीं सुनी। पर सिस्टम से निराश होने की बजाय लोग एकजुट हुए और मात्र 50 घंटे में 30 फीट लंबी और 6 फीट चौड़ी लकड़ी कि पुलिया बना डाली। अब इस पुलिया से एक हजार से अधिक लोगों को राहत मिलेगी। पुलिया को तैयार करने में बल्ली और बीम के रूप में पांच पेड़ की लकड़ियां लगीं| 40 बांस की तख्ती लगाई गयी ।

लोगों ने बताया कि हम लोगों के खेत नहर पार दूसरे गांव में भी हैं। उसकी दूरी मुश्किल से 500 मीटर है, लेकिन खेतों तक ट्रैक्टर, खाद, बीज और सिंचाई मशीन आदि ले जाने के लिए 15 किमी दूर घुमकर सेन्हा ब्लॉक ऑफिस होते हुए वहां जाना पड़ता था। इससे खर्च के साथ साथ समय भी अधिक जाया होता था। अब पुलिया बन जाने से ट्रैक्टर को छोड़ सभी काम आसान हो गए सात गांवों के बीच की दूरी भी 8 किमी कम हो गई।

Check Also

एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …

2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू

डेस्क‌। बिहार में 2025 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। अभी …

Trending Videos