Breaking News

निश्चय यात्रा :: युवा आगे बढ़ेंगे, तो उन्हीं की बदौलत बिहार आगे बढ़ेगा – नीतीश

1131201603131लखीसराय(रजनिश कुमार) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार के सात में से दो निश्चय सूबे के 65 प्रतिशत युवाओं के लिए है। युवा आगे बढ़ेंगे, तो उन्हीं की बदौलत बिहार आगे बढ़ेगा। छठे चरण की अपनी निश्चय यात्रा के तहत वह लखीसराय के केआरके मैदान में चेतना सभा को संबोधित कर रहे थे।

सरकार के दो निश्चयों में से एक ‘अवसर बढ़े, आगे पढ़ें’ की चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि इसके तहत हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक व जीएनम ट्रेनिंग स्कूल और साथ ही अनुमंडलों में आईटीआई व एएनएम स्कूल की बुनियाद रखी है। इन तकनीकी और व्यवसायिक शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थानों में युवा शिक्षित होंगे और दूसरे निश्चय ‘आर्थिक हल, युवाओं को बल’ के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कॉलेजों में फ्री वाई-फाई, स्वयं सहायता भत्ता, कौशल विकास व रोजगार परामर्श केंद्रों की सहायता से उन्हें रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब बिहार की महिलाएं नर्सिंग में जा रही है तथा बिहार ही नहीं बल्कि भारत तथा विदेश में भी नरसिंह क्षेत्र में काफी मांग है ऐसे में एएनएम तथा जीएनएम की ट्रेनिंग कर आसानी से रोजगार पाया जा सकता है और इसके लिए विभिन्न शिक्षण संस्थान खोलने की दिशा में सरकार तेजी से कदम बढ़ा रही है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने सरकार बनने के बाद शराबबंदी लागु किया। अब नशामुक्ति के लिए मानवश्रृखंला बनाकर देश ही नहीं विदेशों में भी बिहार का इतिहास लिखा जायेगा। बिहार वह पहला राज्य है जो मांगा उसे भी, जो नहीं मांगा उसे भी सम्मान के साथ वाजिब हक और अधिकार दिया गया है। सात निश्चय कार्यक्रम के तहत हमने आर्थिक हल युवा का बल, आरक्षित रोजगार महिलाओं का अधिकार, हर घर बिजली लगातर, घर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली एवं नाला का निर्माण, शौचालय निर्माण घर का सम्मान, अवसर बढ़े आगे पढे को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने के लिए प्रयासरत हैं।

2017 तक राज्य के हर टोला स्थित घरों तक बिजली पहुंचेगी तथा हर घर बिजली से रौशन होगा। उन्होंने कहा कि पहले बिहार बिजली की समस्या से जूझ रहा था तथा परंतु विद्युत व्यवस्था को काफी बेहतर किया गया तथा हर गांव तक बिजली को पहुंचा दिया गया और अब 2017 के अंत तक हर गांव के हर घर तक बिजली पहुंच जाएगी। इसके लिए तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं।

सभा को ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री श्रवण कुमार, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह, लखीसराय, सूर्यगढ़ा व शेखपुरा विधायक, स्थानीय एमएलसी, मुख्य सचिव अंजनी कुमार, डीजीपी पीके ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया।

Check Also

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …