Breaking News

बड़ी फेरबदल :: मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी समेत 8 आईपीएस का तबादला, बढ़ते अपराध पर लगाम की तैयारी

डेस्क : बिहार में एक बार फिर कई आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है. अधिकारियों के तबादले के मामले में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. गृह विभाग के नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 8 आईपीएस अधिकारियों को बदला गया है. बक्सर के एसपी राकेश कुमार का तबादला किया गया है. वहीं राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर का नया सिटी एसपी बनाया गया है. मुजफ्फरपुर सिटी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. 2004 बैच के विशेष शाखा के पुलिस उपमहानिरीक्षक पंकज कुमार को बिहार रक्षा वाहिनी सेवाएं और बिहार गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवा का पुलिस उपमहानिरीक्षक सह उप समादेष्टा नियुक्त किया गया है. 

2003 बैच के आईपीएस अधिकारी धीरज कुमार को बिहार सैन्य पुलिस 9 जमालपुर अतिरिक्त प्रभार समाज समादेष्टा सह प्राचार्य सिपाही प्रशिक्षण केंद्र सिमुलतला से समादेष्टा, बिहार सनी पुलिस 4 डुमराँव अतिरिक्त प्रभार समादेष्टा सह प्राचार्य सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डुमराँव, अतिरिक्त प्रभार औद्योगिक सुरक्षा बटालियन प्रथम वाहिनी डुमराँव में प्रतिनियुक्त किया गया है. 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हिमांशु शंकर त्रिवेदी को पुलिस अधीक्षक (जी) विशेष शाखा से समादेष्टा, बिहार सैन्य पुलिस नो जमालपुर, अतिरिक्त प्रभार समादेष्टा सह प्राचार्य सिपाही प्रशिक्षण केंद्र सिमुलतला में तैनात किया गया है.

गौरतलब है कि बिहार में बढ़ते अपराध पर रोकथाम लगाने हेतु बिहार सरकार ने आज 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. पिछले दिनों मुजफ्फरपुर की घटना के बाद से ही सरकार विपक्ष के निशाने पर है. जिसके मद्देनजर अब इस ट्रान्सफर को अपराध पर लगाम लगाने की कवायद कही जा रही है.

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *