Breaking News

राँची:हिन्दू जागरण मंच राँची महानगर ईसाई महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल टेलेस्फोर पी टोप्पो का पुतला दहन किया

 

हिन्दू जागरण मंच राँची महानगर

—————————————–

ईसाई महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल टेलेस्फोर पी टोप्पो का पुतला दहन।
—————————————–
अभी दो दिनों पहले ईसाई महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल टेलेस्फोर पी टोप्पो सहित विभिन्न बिसपों के द्वारा सीएनटी-एसपीटी एक्ट में प्रस्तावित संसोधन पर रोक लगाने हेतु राज्यपाल महामहिम द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात कर ज्ञापन दिया गया। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है।
धर्म गुरुओं के द्वारा सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संसोधन का विरोध करना उनकी समाज विरोधी मानसिकता एवं धर्म के नाम पर पाखंड वाली मंसा को उजागर करता है।
समय समय पर इन लोगों के द्वारा धर्मान्तरण एवं भोले भाले आदिवाशियों के जमीन को धर्म के नाम पर हड़पने का मामला सामने आया है।
झारखण्ड में कार्डिनल पी टोप्पो सहित अन्य बिसपों के द्वारा उपरोक्त कार्यों को जोकि चर्चों का मुख्य एजेंडा भी है उसे धरातल पर उतारने का कार्य किया जा रहा है। इन कुकृतियों को समाज कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा।
सरकार के समाजहित में लिए सीएनटी-एसपीटी में संसोधन के फैसले को गलत बता कर इसका विरोध करके ये लोग खुद को आदिवाशियों व् मुलवाशियों का हमदर्द बताने का कार्य कर रहे हैं असलियत में ये वही लोग हैं जो भोले भाले आदिवाशियों को धर्म के आड़ में गन्दी मानसिकता के साथ उनका धर्मान्तरण एवं जमीन हड़पने का कार्यों को अंजाम देकर चर्चों के धृणित एजेंडा को पूर्ण करते हैं।
इस रोषपूर्ण विरोध प्रदर्शन के द्वारा मंच सरकार से यह मांग करती है कि चर्च के धृणित एजेंडे को मूर्त रूप प्रदान करने वाले कार्डिनल व् बिसपों के धर्मान्तरण तथा जमीन हड़पने के गोरख धंधे को अविलंब बंद कराया जाये ।
साथ हीं समाज से आहवाहन करती है कि इन लोगों के झाँसे में नहीं आकर इनका विरोध करें एवं जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्यवाही भी करें।

कार्यक्रम महानगर अध्यक्ष श्री सुजीत सिंह के नेतृत्व में तथा संचालन महामंत्री राकेश कर्ण के द्वारा किया गया।

मौके पर रंजय वर्मा,पवन कुमार सिंह,नमन भारतीय,ओम प्रकाश शर्मा,राहुल गुप्ता,चंदन मिश्रा,गुलशन कुमार सिंह,गोलू तिवारी,राजकुमार,अविनव जी,विक्रम कुमार,कुंदन चौधरी,राज सुरेश,बिट्टू सिंह, तारा प्रकाश,सचिन चौधरी , तापस पॉल, गौतम,दीपक प्रामाणिक,प्रदीप प्रामाणिक,प्रभु पटेल,राधे सिन्हा,एवं अन्य सदस्यगण मौजूद रहें।

धन्यवाद।

निवेदक
हिन्दू जागरण मंच
राँची महानगर

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …