Breaking News

एन बिरेन सिंह बने सीएम, मणिपुर में पहली बार बनी भाजपा सरकार

उ.सं.डेस्क : गोवा के बाद अब मणिपुर में भी भाजपा की सरकार बन गई। दोपहर करीब डेढ़ बजे राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने राजभवन में भाजपा विधायक दल के नेता एन बिरेन सिंह को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। एनपीपी के वाई ज्वॉयकुमार को मणिपुर का उप मुख्यमंत्री बनाया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने बिरेन सिंह को बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद है कि उनकी अगुवाई में मणिपुर का चौतरफा विकास होगा।

शपथ ग्रहण समारोह में पहले भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शामिल होने वाले थे, लेकिन उनके विमान में आई तकनीकी खराबी की वजह से उन्‍हें वापस लौटना पड़ा था। राज्‍य में पहली बार बन रही भाजपा सरकार के उपलक्ष्‍य में आज भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह समेत अन्‍य नेता आज एक रोड शो में भी हिस्‍सा बनने वाले थे।

साठ सीटों वाली विधानसभा में भाजपा ने दावा किया है कि उसके पास 32 विधायक हैं। भाजपा ने राज्य में 21 सीटों पर जीत दर्ज की है। पार्टी का दावा है कि उसके पास नैशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) और नगा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) के चार-चार विधायकों का समर्थन है। इसके अलावा भाजपा को एक एलजेपी विधायक और दो अन्य विधायकों का समर्थन हासिल है।

सरकार बनाने के लिए भाजपा को आमंत्रित करने की जानकारी देते हुए राज्‍यपाल नजमा हेपतुल्‍ला ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को बुधवार को सरकार बनाने का आमंत्रण दिया गया है और यह समारोह दोपहर एक बजे होगा। गौरतलब है कि मणिपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। लेकिन, कुछ सीटों की कमी से वह सरकार बनाने का जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई।

Check Also

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …