Breaking News

बिहार : गोवा के राज्यपाल का लखीसराय दौरा कल सुरक्षा के कड़े इंतजाम

लखीसराय। (रजनिश कुमार)– नक्सल प्रभावित जिला लखीसराय के प्रसिद्ध बालिका विद्यापीठ में गोवा के राज्यपाल मृदुला सिन्हा तीन अप्रैल सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय आएगी.सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच महामहिम राज्यपाल स्थानीय प्रसिद्ध नारी शिक्षण संस्थान बालिका विद्यापीठ में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेगी। जिला प्रशासन राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को अंतिम रूप देने में लगा है। इधर बालिका विद्यापीठ की मंत्री सुगंधा शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार बालिका विद्यापीठ की पूर्व छात्रा रही गोवा की राज्यपाल तीन अप्रैल को बालिका विद्यापीठ में आयोजित समारोह में शामिल होंगी।

इस मौके पर राज्यपाल श्रीमती सिन्हा विद्यालय परिसर स्थित छात्र अनुभाग भवन का उद्घाटन करेंगी। इसके अलावा विद्यालय की पत्रिका दीपशिखा का विमोचन एवं बालिका विद्यापीठ की स्थापना से जुड़े स्मृति पूरित फोटो एलबम को लोकार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम में मुंगेर सांसद वीणा देवी, लखीसराय विधायक विजय कुमार सिन्हा, तिलकामांझी भागलपुर के कुलपति विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। जानकारी हो कि मूल रूप से मुजफ्फरपुर की रहने वाली मृदुला सिन्हा वर्ष 1951 से 1958 तक बालिका विद्यापीठ लखीसराय में आवासीय अध्ययन की थी।

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …