Breaking News

अब 30 जून तक रेल की ई-टिकट बुकिंग पर नहीं लगेगा कोई भी सर्विस चार्ज

उ०स०डेस्क : रेल यात्रियों को 30 जून तक ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर सर्विस टैक्स छूट का लाभ मिलता रहेगा। यात्रियों की मदद करने और टिकट आरक्षण के लिए डिजिटल माध्यम से उन्हें भुगतान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इससे पहले 23 नवंबर 2016 से 31 मार्च 2017 तक ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर सर्विस चार्ज को हटा लिया गया था।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस अवधि का विस्तार अब 30 जून तक के लिए कर दिया गया है। इस संबंध में रेलवे को सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से संकेत दिए गए थे जिसके बाद यह फैसला लिया गया। आईआरसीटीसी के जरिए ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कराने पर 20 से 40 रुपए प्रति टिकट का से सर्विस चार्ज लगता है। डिजिटल माध्यम से भुगतान को बढ़ावा देने के लिये सरकार ने नवंबर में नोटबंदी के बाद सर्विस चार्ज को हटा लिया था।

आमतौर पर आईआरसीटीसी के माध्यम से टिकिटों की ऑनलाइन बुकिंग पर सेवा प्रभार के रुप में 20 से 40 रुपए प्रति टिकट लिए जाते हैं। सरकार ने नोटबंदी के फैसले के बाद इस सर्विस टैक्स (सेवा प्रभार) को हटा लिया था। सरकार ने यह फैसला डिजिटल ट्रांजेक्शन को प्रोत्साहन देने के लिए लिया था। गौरतलब है कि नोटबंदी का फैसला बीते साल 8 नवंबर को लिया गया था।

Check Also

DMCH दरभंगा में साफ-सफाई हुआ बेहतर, नई एजेंसी को जिम्मा मिलने से अस्पताल का हुआ कायाकल्प

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (DMCH) …

16 लाख 37 हजार राशन कार्ड रद्द, e-KYC से खुलासा होने पर कार्रवाई

डेस्क। खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर राशन कार्ड रद्द कर दिए …

बड़ा हादसा :: दरभंगा पुलिस की गाड़ी पलटी, चालक की मौत 3 पुलिसकर्मी घायल

    दरभंगा। जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के NH 27 पर वाहन चेकिंग अभियान …