Breaking News

अब 30 जून तक रेल की ई-टिकट बुकिंग पर नहीं लगेगा कोई भी सर्विस चार्ज

उ०स०डेस्क : रेल यात्रियों को 30 जून तक ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर सर्विस टैक्स छूट का लाभ मिलता रहेगा। यात्रियों की मदद करने और टिकट आरक्षण के लिए डिजिटल माध्यम से उन्हें भुगतान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इससे पहले 23 नवंबर 2016 से 31 मार्च 2017 तक ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर सर्विस चार्ज को हटा लिया गया था।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस अवधि का विस्तार अब 30 जून तक के लिए कर दिया गया है। इस संबंध में रेलवे को सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से संकेत दिए गए थे जिसके बाद यह फैसला लिया गया। आईआरसीटीसी के जरिए ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कराने पर 20 से 40 रुपए प्रति टिकट का से सर्विस चार्ज लगता है। डिजिटल माध्यम से भुगतान को बढ़ावा देने के लिये सरकार ने नवंबर में नोटबंदी के बाद सर्विस चार्ज को हटा लिया था।

आमतौर पर आईआरसीटीसी के माध्यम से टिकिटों की ऑनलाइन बुकिंग पर सेवा प्रभार के रुप में 20 से 40 रुपए प्रति टिकट लिए जाते हैं। सरकार ने नोटबंदी के फैसले के बाद इस सर्विस टैक्स (सेवा प्रभार) को हटा लिया था। सरकार ने यह फैसला डिजिटल ट्रांजेक्शन को प्रोत्साहन देने के लिए लिया था। गौरतलब है कि नोटबंदी का फैसला बीते साल 8 नवंबर को लिया गया था।

Check Also

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …