Breaking News

चैती छठ :: उदयमान सूर्य को अर्घ्य , चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न

दरभंगा : उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिन तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन हो गया है। सोमवार को सुबह से ही पानी में उतरकर व्रती सूर्य उदय का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही सूर्योदय हुआ छठव्रतियों और श्रद्धालुओं के चेहरे पर खुशी आ गई। उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठव्रतियों ने घाटों पर ही पारन किया और फिर 36 घंटे का निर्लजा उपवास तोड़ा। प्रसाद के रूप में ठेकुआ,फल, नारियल, केला, मिठाई आदि लोगों ने ग्रहण किया। बागमती नदी घाट, हराही, गंगासागर समेत अन्य घाटों पर दूर-दराज के लोग अहले सुबह रिक्शा तथा ठेला से अर्घ्य लेकर घाट तक पहुंचे। निर्धारित समय पर जल में प्रवेश किया. इसके बाद सूर्योपासना में जुट गये।

इधर बीती रात परंपरागत छठ गीतों का गायन श्रद्धालु महिलाओं की टोली करती रही. उल्लेखनीय है कि मिथिला में दो बार छठ पर्व मनाया जाता है। कार्तिक मास में मनाये जाने वाले इस त्योहार में पूरा समाज नजर आता है. इसके अपेक्षा चैती छठ में भीड़ कम दिखती है। लेकिन परंपरा में कोई फर्क नहीं रहता।

बता दें कि गत शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व  चैती छठ आरंभ हुआ। इसके अगले दिन शनिवार को व्रतियों ने खरना किया। रविवार को पूरे दिन निर्जला उपवास रखकर संध्याकाल नये परिधान धारण कर छठ घाट पहुंच अस्तलाचल सूर्य को अर्घ्य दिया गया। सोमवार को उदयमान सूर्य को अर्घ्य देकर प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही चैती छठ का समापन हुआ।

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …