पटना /नौबतपुर से बिक्कु कुमार की रिपोर्ट : बिहार में पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ कई तरह की शिकायतें सामने आती रहती है। कहीं लोगों को अनाज नहीं मिलने की शिकायत होती है तो कहीं लोगों को सड़ा हुआ अनाज दिए जाने की शिकायत आती है। कुछ दिन पहले ही राजधानी पटना से सटे नौबतपुर इलाके में पुलिस ने पीडीएस का अनाज बरामद किया था। जिसमे डीलर पर एफआईआर दर्ज किया गया था।
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
ऐसा ही मामला एक बार फिर नौबतपुर से सामने आया है।
आपको बता दें कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के अजवा गाव में 15 बोरा में भरे 9 क्विंटल पीडीएस का चावल जब्त किया गया है। बताया जा रहा है की पीडीएस दुकान से ऑटो पर लादकर कालाबाजारी के लिए चावल बाज़ार ले जाया जा रहा था। इस मामले में एक युवक नागेश्वर प्रशाद को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं ऑटो चालक के बयान पर अजवा पंचायत के डीलर सोनारिका यादव के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं नौबतपुर थाना में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद नौबतपुर पुलिस ने मामले की जांच करने में जुट गई है।