Breaking News

जालंधर::बदलते युग में बदलती स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूक होना जरूरी: डॉक्टर बलराज गुप्ता।

 

जालंधर(गगनदीप सिप्पी):समय तेजी से बदल रहा है और समय के साथ सब कुछ बदल रहा है।इस बदलाव का हिस्सा बीमारियां और उनका इलाज करने का तरीका भी है। आज जहां नई-नई बीमारियां पता लग रही हैं वही पुरानी बीमारियों के लिए नई दवाइयां और इलाज के नए तरीके भी सुनने में आ रहे हैं।आज एक प्रेस वार्ता में डॉक्टर बलराज गुप्ता एमडी हार्ड एंड मेडिकल स्पेशलिस्ट ने बताया कि बदलती जीवनशैली ने ब्लड शुगर,शुगर,मोटापा,दिमाग की बीमारियां और कैंसर आदि को बहुत बढ़ावा दिया है।इन सब के बारे में विचार विमर्श करने एवं मार्केट में आई हुई नई दवाइयां और दिशा-निर्देशों पर एक समेलन का आयोजन किया जा रहा है।डॉक्टर गुप्ता ने कहा कि आज समाज में स्वास्थ्य सेवा देने में फैमिली डॉक्टर का बहुत बड़ा हाथ है।फैमिली डॉक्टर के बिना स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था बिल्कुल चरमरा जाएगी।इसलिए यह बहुत जरूरी है कि जर्नल फिजीशियन को भी एक ऐसा अवसर मिलना चाहिए,जहां वह सभी बैठकर आपस में विशेषज्ञों की उपस्थिति में विचार विमर्श कर सकें।इसलिए होप मेडिकॉन 2017 का आयोजन नीमा और आईमा पंजाब के सहयोग से हार्ट केयर सोसाइटी,रतन हॉस्पिटल जालंधर के तत्वज्ञान में 16 अप्रैल 2017 रविवार को होटल रीजेंट पार्क जालंधर में रखा जा रहा है।इसका आयोजन दोपहर 1:30 बजे लंच के साथ शुरू होगा।प्रेसवार्ता में उपस्थित डॉक्टर राजेश पसरीचा ,डॉ बलराज गुप्ता,डॉ अनिल ज्योति,डॉ जोगिंदर अरोड़ा,डॉ अनिल नागरथ एव डॉ राजेश ने बताया कि बहस में भाग लेने वाले डॉक्टर के लिए कुछ इनाम भी रखे गए हैं।

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …