Breaking News

बिहार :: डीआरएम के आते ही उजड़ जाता है लोगों का रोजगार |

लखीसराय– (रजनीश कुमार)– लखीसराय किऊल मननपुर भलुई लखीसराय जिले के पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिवीजन में पड़ने वाले मुख्य स्टेशन है इन स्टेशनों के पास रेलवे की जमीन पर लोग दुकान लगा कर चाय नास्ता फल-सब्जी भोजन और अन्य प्रकार की दुकान खोलकर अपना रोजगार करते हैं रेलवे की जमीन पर सबसे बड़ी बाजार लखीसराय किऊल और मननपुर में लगती है लेकिन जीएम डीआरएम या रेलवे के अन्य अधिकारियों की आने की आहट सुनने के बाद रेलवे प्रशासन द्वारा यहां पर लगे दुकानों को उजाड़ दिए जाते हैं दुकानदारों के अनुसार रेलवे प्रशासन को दुकान लगाने का पैसा तक दिया जाता है स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि रेलवे के जमीन को आवंटित कर उन्हें दुकान लगाने का आदेश मिल जाए ताकि उनका रोजगार मिल सके क्योंकि कई दुकानदारों का परिवार इसी पर निर्भर है स्टेशनों पर समुचित व्यवस्था ना रहने पर यात्री खाना खाने नाश्ता या चाय तक पीने के लिए इन्हीं दुकानों का रुख करते हैं स्टेशनों पर से दुकानों को हट जाने से स्टेशन विरान सा दिखने लगता है

सबसे ज्यादा तो किऊल स्टेशन का हाल खराब है यहां दुकान हटने से बड़ी संख्या में यात्री खाने के लिए इधर-उधर भटकते है किऊल झाझा रेलखंड और किऊल स्टेशन पर डीआरएम या रेलवे के बड़े अधिकारियों का लगातार आना जाना लगा रहता है हाल में ही 15-4-2017 को मुंगेर सांसद वीना देवी दानापुर डीआरएम ने किऊल बड़हिया लखीसराय बंशीपुर मननपुर भलुई स्टेशनों का निरक्षण किया था तब बड़हिया से लेकर भलुई तक स्टेशनों से दुकानों को हटा दिया गया था जिसमें छोटे वर्ग के लोग जो दुकान चला कर रोजगार करते हैं उन्हें बड़ा नुकसान का सामना करना पड़ा था रेलवे अगर जमीन आवंटित कर इन दुकानदारों को दुकान लगाने का आदेश दे दे तो बड़े तौर पर लोगों को रोजगार यहां मिल सकता है

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …