Breaking News

पंजाब::बस्ती पीरदाद इलाके में नारीकीय हालत।

 

किसकी लापरवाही से मिल रही है लोगो को सजा ?

प्रशाशन के हाथ जकड़े हुए है और विद्यायक भी चुप्पी साधे हुऐ है : धीरज भगत

जालंधर(उमेश बत्रा): आज सामाजिक कार्यकर्ता धीरज भगत ने एक बार फिर बस्ती पीरदाद के हालात से वाकिफ करते हुए बताया कि काफी समय से वार्ड 42 में मौजूद बस्ती पीरदाद रोड की जनता को मुश्किलों का सामना भुगतना पड़ रहा है ,इस रोड का इतिहास भी यह रहा है कि पहले तो यह काफी लंबे समय से बनी नहीं और यदि बाद में बनी तो सीवरेज के चलते तोड़ दी गई और अब इसकी मरम्मत के लिए प्रशासन भी सोया हुआ है ,इसके अलावा हालात उस समय और बुरे हो जाते हैं जब काला संघिया ड्रेन ओवरफ्लो हो जाता है जिसके चलते सड़कों पर सीवरेज का पानी भर जाता है और लोगों का जीना दुश्वार हो जाता है , सबसे बड़ी बात तो यह है कि अभी आने वाले समय में बारिशों के मौसम आने वाले हैं, उस समय हालात और बद से बदतर हो जाएंगे | अभी की बात करें तो लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है जिससे गुस्साए लोगों ने विभाग के खिलाफ पिछले दिनों प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी भी की थी | अतः पंजाब सरकार इस गंभीर समस्या कि तरफ ध्यान देते हुए कोई स्थाई समाधान करें |

धीरज भगत ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में कई बार डिप्टी कमिश्नर व निगम कमिश्नर से भी शिकायत की थी लेकिन शायद उनके हाथ बंधे हुए हैं और वह इसके निवारण के लिए लाचार नजर आ रहे हैं ,इस संबंध में पिछले दिनों जालंधर के 5 विधायकों ने डीसी निगम अफसरों के साथ बैठक की थी जिसमें संत बलबीर सिंह सीचेवाल भी मौजूद थे पर यह बैठक में महज दिखावे तक ही सीमित रह गई ,समस्या का स्थाई समाधान निकालना तो दूर अब तक कोई टेंप्रेरी व्यवस्था भी नहीं की गई , ड्रेन ओवरफ्लो होने के कारण पंज पीर कॉलोनी ,अनूप नगर, पन्नू बिहार,और आसपास के निवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | इसके अलावा धीरज भगत ने लेदर इंडस्ट्री में बनने वाले एक चेक पोस्ट की तरफ भी ध्यान देने के लिए आग्रह किया जो इंडस्ट्रीज में प्रवासी लोग काम करके जब वापस जाते है तो रात को उनसे लूट-खसोट की वारदाते ना हो इसके मद्देनजर चेक पोस्ट बनाया गया था, पर आज तक उस चेक पोस्ट में कभी पुलिस को ड्यूटी देते हुए देखा नहीं गया |

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …