Breaking News

बिहार – वार्ड सदस्यों ने मुख्यमंत्री को भेजा साधुवाद ज्ञापन ।

मधुबनी/अंधराठाढी (रमेश कर्ण) – प्रखंड वार्ड सदस्य महासंघ की बैठक सोमवार को स्थानीय मध्यविद्यालय परिसर में हुयी । बैठक की अध्यक्षता मो आलम ने की । उन्होने कहा कि सूवे के मुख्य मंत्री नीतिश कुमार ने सात निश्चय योजना को लागू कराने के प्रति गंभीर है।वार्ड सदस्यो के अधिकार दिलाने वार्ड विकास समिति को गठन वास्ते कैविनेट की बैठक बुलाकर कानून बनाने की वात कही है। मो आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय न्याय के साथ विकास करने की वात करते है। सबका साथ सबका विकास उनकी एक मात्र वादा है। संघ इस सराहनीय कदम को लेकर उन्हे साधू वाद देती है।यह भी निर्णय लिया की मुख्यमंत्री महोदय का फोटो सभी वार्ड सदस्य अपने घर पर अवश्य लगावे। संघ के कोाध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने सदस्यो को संबोधित करते हुये कहा कि विगत दो पंचर्वाय से आम सभा नहीं वार्ड सभा से योजनाओ का चयन होता है। पंचायत कार्यकारणी से प्राथमिकता के आधार पर योजनाओ की चयन होती थी । मुखिया के द्वारा वार्ड विकास समिति का विरोध नहीं करना चाहिये । ग्राम पंचायत कार्यकारणी के हमलोग भी सदस्य है। वार्ड सदस्य संघ के सचिव मदन कुमार झा ने वताया कि चुनाव के एक साल बितजाने के वावजूद किसी भी पंचायत में एक भी समिति या उपसमिति की गठन नही हुयी है। पंचायती राज अधिनियम के अनुरूप पंचायायत में निगरानी समिति, सुख सुविधा समिति कृा उत्पादन समिति, वित अंकेक्षण समिति आदि कुल सात समितिया बननी है। अभी तक कहीं गठित नहीं की गयी है। विश्वम्भर यादव ,अशोक कुमार , मंगल साफी, तलई कामत, मो हैदर, उा देवी अजीत कुमार आदि ने भी संवोधित किया ।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …