Breaking News

बिहार – डीजे के कान फाडू आवाज फूहर द्विअर्थी अश्लील गीतों के प्रचलन से आम लोग परेशान

मधुबनी/अंधराठाढ़ी  (रमेश कर्ण) : अंधराठाढ़ी प्रखंड मुख्यालय समेत पुरे इलाके में डीजे के कान फाडू आवाज और फूहर द्वि अर्थी अश्लील गीतों के प्रचलन से आम लोग परेशान है. लोगो को यह समझ में नही अती  है की ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण कानून निष्प्रभावी कैसे हो गया है . कानूनो की खुले आम धज्जियां उड़ रही है । फिर भी  अधिकारी मौन क्यों है .डीजे साउंड का इतना प्रचलन बढ़ गया है की शादी विवाह मुंडन पूजा संकीर्तन या कोई धार्मिक उत्सव में धरल्ले से उपयोग किया जा रहा  है . डीजे साउंड के कान फाडू आवाज से ह्रदय और मन को भी रोगी बना देती है । ऊपर से फूहर द्विअर्थी गीत अप संस्कृति एवं अपराध को बढ़ावा दे रहा है । अंधराठाढ़ी रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उमेश राय के मुताविक ध्वनि प्रदूषण का बुरा असर मनुष्य के कान मस्तिष्क ह्रदय आदि पर पड़ता है । मानवीय कान 40 डेसीबल तक ध्वनि को सह सकता है । उससे अधिक होने पर ध्वनि सेहत को बिगाड़ने लगता है । तेजी से बढ़ता ध्वनि प्रदूषण से बहरे , पागल और ह्रदय रोगीयों की संख्या बढ़ सकती है . कहते हैं अधिकारी अंचलाधिकारी रविन्द्र मिश्र के मुताविक ध्वनि  विस्तारक यंत्र  बिना अनुमति के बजाना क़ानूनी अपराध है। डीजे साउंड बजना पूर्ण प्रतिबंधित है . ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी के यहाँ से अनुमति मिलती है। आवाज मोडरेड सिस्टम में बजाने का आदेश दिया जाता है। इस तरह बिना अनुमति के साउंड बजाने की सुचना मिलते ही तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर उपयोग हुए बाजा और बाहन को जब्द कर  लिया जायेगा।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …