Breaking News

पंजाब :: पुलिस की तेज रफ्तार गाड़ी ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, टूटी घुटना व कंधे की हड्डियां

जालन्धर (लवप्रीत सिंह) : गुरूवार को जालंधर कोर्ट परिसर के बाहर गुलाब स्वीट्स के नज़दीक बलदेव सिंह नामक व्यक्ति को थाना कैंट के मुलाजिमों ने गाड़ी से टक्कर मारी जिस कारण से बलदेव सिंह के बाएं घुटने एव बायें कंधे की हड्डियां टूट गई । बलदेव सिंह ने बताया कि वह दोपहर के वक़्त अपने भतीजे को मिलने कोर्ट के बाहर आ रहे थे तभी दुसरी साइड से थाना कैंट के एसआई संजीव कुमार तेज रफ्तार से अपनी गाड़ी में आ रहे थे और उनकी टक्कर बलदेव सिंह के बाइक से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बलदेव सिंह मौके पर ही बेहोश हो गए और कुछ देर बाद उनके भतीजे ने आ कर उठाया और एसआई से बात की तो पहले तो उन्होंने अपनी गलती मानते हुए बलदेव सिंह के रिश्तेदारों से कहा कि गलती हो गई है कोई बात नहीं अभी हमे कोर्ट जाने की जल्दी है आप पहले इनका (बलदेवसिंह) इलाज करवा लो । बलदेव सिंह के भतीजे ने उन्हें इलाज के लिए गुरु नानक मिशन होस्पीटल ले गए जहाँ उनका एक्सरे हुआ जिसमें उनका बांया शोल्डर एव बांया घुटना टूट गया है। जब बलदेव सिंह के रिश्तेदार एसआई संजीव कुमार से मिलने वापिस आये तो संजीव कुमार ने अपनी गलती मानने से साफ इंकार कर दिया और बलदेव सिंह व उनके रिश्तेदारों को चकमा देकर कोर्ट से भाग निकले। घायल बलदेव सिंह एव उनके रिश्तेदार एसआई संजीव कुमार का इंतज़ार करते ही रह गए। मौके पर बलदेव सिंह के भतीजे ने पुलिस कंट्रोल रूम पर इसकी शिकायत कर दी है।जब इस संबंध में मीडिया ने एसआई संजीव कुमार से फोन पर बात की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और मीडिया के सवालों से बचते नज़र आए।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …