Breaking News

बिहार :: दरभंगा में 09 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में टीईटी परीक्षा , निषेधाज्ञा जारी

दरभंगा : बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) रविवार को दरभंगा में कुल 09 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. जिनमें बी0के0डी0 बालक उच्च विद्यालय (जिला स्कूल), +2 राज उच्च विद्यालय, +2 सुन्दरपुर उच्च विद्यालय बेला, +2 एम0एल0 एकेडमी लहेरियासराय, +2 शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय लहेरियासराय, +2 आर0एन0एम0 बालिका उच्च विद्यालय लहेरियासराय, एम0आर0एम0 बालिका उच्च विद्यालय, सर्वोदय उच्च विद्यालय गंगासागर, पूर्वांचल उच्च विद्यालय लहेरियासराय शामिल हैं. जिला पदाधिकारी, दरभंगा डॉ चन्द्रशेखर सिंह के निर्देशानुसार अनुमण्डल दण्डाधिकारी सदर, दरभंगा द्वारा परीक्षा केन्द्र पर शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु दं0प्र0सं0 की धारा – 144 के तहत सभी 09 परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा लगाया गया है.

बता दें कि टीईटी के लिए बिहार बोर्ड को कुल 2,43,459 आवेदन मिले हैं. पेपर-1 के लिए 50,950 और पेपर-2 के लिए 1,92,509 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है. टीईटी 23 जुलाई को दो पालियों में कंडक्ट किया जाएगा. पहली पाली में पेपर-1 की परीक्षा सुबह 10-12:30 बजे तक होगी. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से 4:30 के बीच होगी.राज्य में कुल 348 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …