Breaking News

पीलीभीत :: किराना दुकान में बिक रही ओवर रेट पर कच्ची शराब, सामने विद्या का मंदिर व पीछे धार्मिक स्थल

पीलीभीत (नाज़िम खान) : सरकार ने शराब की दुकानें और ठेका देशी शराब की दुकानों को इन सभी जगहों से दूर करने के आदेश दिये लेेेकिन सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाती नजर आ रही है। पूरनपुर क्षेत्र के गाँव चंदिया हजारा का है। जहाँ ग्रामीणों ने बताया कि गाँव में देशी शराब का ठेका है। जहाँ ओवर रेट पर कच्ची शराब बेची जा रही है। जो शराब का पउआ 50 रुपये का मिलता है उसकी कीमत 60 रुपये वसूली जा रही है। जब चंदिया हजारा के लोगों ने इसका विरोध किया तो ठेका देशी शराब का दुकानदार दीपंकर लड़ने को तैयार हो गया और शुबरन राय पुत्र शंकर राय के साथ मारपीट पर उतारू हो गया । शराब की दुकान के सामने सरकारी स्कूल हैं शराब की दुकान के पीछे मंदिर है ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की सांठ गांठ से चलती है शराब की दुकान । लोग यहाँ शराब पी कर गन्दी-गन्दी गालियां बकते है जिससे बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …