Breaking News

उ. प्र. :: योगी राज में भी आधी आबादी सुरक्षित नहीं, पुलिस की मिलीभगत से महिलाओं पर हो रहा अत्याचार

पीलीभीत (नाज़िम खान): पीलीभीत की तहसील कलीनगर की पीड़ित महिला रामबेटी पत्नी शंकर लाल के गांवों के ही दबंगों ने घर मे घुसकर मारपीट की । उस वक्त महिला का पति घर पर नहीं था । लाचार महिला उन दबंगों की मार खाती रही। महिला ने बताया कि वह अपने घर के बाहर नाली साफ कर रही थी कि अचानक गाँव के ही दंबग नत्थू लाल पुत्र जंगन्नाथ शंकर लाल पुत्र नत्थू लाल , राम पुत्र जगन्नाथ मोहित आदि लोगों ने आकर महिला के पीछे से चोटी पकड़ कर मारपीट करने लगे । यह देखकर गाँव के ही डोरी लाल पुत्र सुखलाल ने आकर महिला को बचा दिया। महिला तो बचकर घर में.जाकर छुप गई पर दबंगों ने बीच बचाव करने गये डोरी लाल की भी पिटाई कर दी। उसके कुछ देर के बाद दबंग अपने हाथों मे धारदार हाथियार लेकर महिला के घर मे घुस गये और महिला के साथ फिर से मारपीट की। गाँव के कुछ और लोग मौके पर आ गये। यह देखकर दंबग महिला के घर से चले गये। उसके बाद महिला अपने पति के साथ थाना माधोटांडा पहुंची और इंस्पक्टर इन्द्र सिंह को तहरीर दी। जिसमें उन्होंने कहा कि जाँच कर कार्रवाई करेंगे। उसके बाद पुलिस ने कलीनगर दबंगों का मामूली धारा दर्ज कर दी । दंबगो को तुरन्त जमानत मिल गयी । दबंगों ने रविवार को तीसरे दिन फिर महिला की घर में घुसकर महिला की पिटाई की। महिला और उसका पति माधोटांडा थाना जाकर इंस्पेक्टर साहब से शिकायत कर तहरीर दी ।इंस्पेक्टर ने उस महिला को थाने से भगा दिया और कहा कि हम जाँच कर कार्रवाई करेंगे। महिला को पुलिस की तरफ से कोई सहायता नही मिल रही है।माधोटांडा पुलिस सब कुछ जानकर भी अनजान बनी बैठी दबंगों के ऊपर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज है । महिला को अपनी और अपने पति की जान का खतरा है।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *