Breaking News

बिहार :: ट्रक के चपेट में आने से युवक की मौत, मचा कोहराम

बेगूसराय/तेघड़ा शषिभूषण भारद्वाज : तेघड़ा एनएच-28 पिढ़ौली ग्राम के निकट दिन के 10 बजे के लगभग रोड पार करने के क्रम में ट्रक से धक्का लगने के कारण एक युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई। मृतक पिढ़ौली ग्राम निवासी पशुपति कुंवर के 22 वर्षीय पुत्र अमित कुमार उर्फ राजा था। घटना से आक्रोश ग्रामीणों ने एनएच को जाम कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस और बीडीओ ने पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय भेजने का प्रयास किया मगर ग्रामीण नहीं माने करीब चार घंटे तक ग्रामीण और पुलिस के बीच झड़प होती रही। घटना की सूचना पर पूर्व विधायक ललन कुंवर मोकामा से घटना स्थल पर पहुंचकर पदाधिकारी से सभी आर्थिक सहायता देने की मांग की और पदाधिकारी द्वारा आश्वासन के बाद लाश को पोस्मार्टम हेतु भेजा गया। इस घटना के बाद वाहनों की लम्बी कतार दोनों तरफ लग गई। बताते चले मृतक अपने माता पिता के साथ दिल्ली के सरिता बिहार में रहता था जहां इनके पिताजी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। मृतक तेयाय कालेज में पार्ट 2 का परीक्षा देने आया था साथ ही साथ मृतक कलाकार था कई भोजपुरी फिल्म में काम भी कर चुका था। मृतक का शादी तीन वर्ष पूर्व भगवानपुर प्रखंड के पसोपुर ग्राम में हुई थी जिसे दो वर्ष की बेटी थी। इस घटना से पिढ़ौली ग्राम में शोक की लहर छा गई। इनके परिवार के दादा, दादी, चाचा, चाची का रोते-रोते बुरा हाल था। इनका पूरा परिवार अभी दिल्ली में है। घटना के बाद धक्का मारने वाला ट्रक नम्बर जेएच-एलओएयू-3975 के ड्राइवर ने ट्रक को तेघड़ा पेट्रोल पंप पर लगा कर फरार हो गया पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना ले गई।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *