Breaking News

बिहार :: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राजनीति कर रही है भाजपा : धनेश्वर  महतो

मधुबनी(आकिल हुसैन): सुप्रीम कोर्ट के द्वारा पटाखे पर बैन क्या लगाया कि भाजपा ने फुल मास्टर प्लानिंग के तहत पटाखे की पाबन्दी को एक मुद्दा बना दिया है। 2019 लोकसभा चुनाव में इसे हिंदू समाज के बीच में पेश करने की तैयारी में लगे है, जिसे राष्ट्रीय समाचार चैनल भी इस मुद्दे को खूब जोर शोर से उठा रहा है,जो लोकतंत्र के लिए ठीक नही है। उक्त बातें भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर  महतो ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही। श्री महतो ने कहा है कि देश में हजारों समस्याएं हैं उन समस्याओं पर कोई राजनीतिक दल बात नहीं करता,लेकिन हिन्दु-मुस्लिम का मुद्दे जब भी सामने आता है तो उसे हिन्दू की अस्था से जोड़कर बीजेपी राजनीति करने का काम करती है। श्री महतो ने कहा कि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी पटाखे पर लगायी गयी रोक को हिन्दु की अस्था से जोड़ने का काम किया है,जो निन्दनीय है। मैं उन हिंदू समाज के ठेकेदारों को बता देना चाहता हूं कि हिंदू समाज को गुमराह करना बंद करें। क्यों कि दीपावली दीप का त्यौहार है, रौशनी  का त्यौहार है। उन्होने कहा कि रामचंद्र जी जब श्री लंका से अयोध्या आए थे तो पूरे अयोध्या नगरी को दीप से सजा दिया गया था,ना कि पटाखे फोड़े गए थे। पटाखे से सिर्फ प्रदूषण फैलता है। श्री महतो ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को भी थोड़ा चाहिए कि कुछ मोहलत व्यापारियों को दे देते तो उनका नुकसान नही होता। लेकिन हिंदू समाज के ठेकेदार देश में हिंदू-मुस्लिम का नारा देकर समाज व देश को बांटने का काम बीजेपी के शासन में ही होता है। श्री महतो ने कहा कि देष संकट के दौड़ से गुजर रहा है।

 

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *