Breaking News

बिहार :: 17 अक्टूबर को होगा महाकुंभ मेले का ध्वजारोहण : रजनीश 

  •  मुख्यमंत्री का आगमन व महाकुंभ की तैयारी अंतिम चरण में
    धर्मवीर कुमार
    बीहट (बेगूसराय)/संवाददाता: लक्ष्मी, सीता, धंवंतरि अवतरण स्थली, पतित पावनी व मोक्षदायिनी सिमरिया धाम में महाकुंभ आयोजन की तैयारी कुंभ सेवा समिति, कुंभ तदर्थ समिति एवं सर्वमंगला परिवार के द्वारा अंतिम चरण में है। महाकुंभ आयोजन को लेकर आगामी 17 अक्टूबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दिन के 11 बजे महाकुंभ का ध्वजारोहण एवं धर्म मंच का उद्घाटन किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी रविवार को सिमरिया धाम में कुंभ सेवा समिति के द्वारा तैयार किए गए धर्म मंच एवं कुंभ ध्वज परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान कुंभ सेवा समिति के महासचिव सह एमएलसी रजनीश कुमार ने कहीं। कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जहां हैलीपैड के साथ धर्म मंच एवं कुंभ ध्वज परिसर को पूरी तरह से सजाया व संवारा जा रहा है। दिन रात मजदूर व कलाकार कार्य को अंतिम रूप देने में लगें हुए हैं। कहा कि कुंभ ध्वज परिसर में ग्रामीण संस्कृति व परिवेश की तरह काश का घेरा, भारत माता की मूर्ति ध्वजारोहण स्थल, समुद्र मंथन के दौरान मंदार पर्वत, देवता, दानव, वासुकीनाथ, रज्जू, हाथी, घोड़ा, बैल, अमृत कलश, विषपान करते शिव, महालक्ष्मी, धनुष सहित समुद्र मंथन का सचित्र मूर्ति को अंतिम रूप दिया जा रहा है। महासचिव रजनीश कुमार ने कहा कि सनातन समाज, संत और सरकार तीनों मिलकर कुंभ का ध्वजारोहण करेंगे। कहा कि कुंभ भारतीय संस्कृति की एकता अखंडता का प्रतीक है। अनादिकाल से आध्यात्मिक आयोजन हो रहा है। कहा कि मिथिला में शास्त्र मंथन हुआ। वहीं 19 अक्टूबर को महाकुंभ का प्रथम शाही स्नान है। महाकुंभ में संत महात्म व समाज की बड़ी संख्या में साधु संत पधार रहें हैं। कहा कि आने वाले दिनों में सिमरिया धाम को बिहार का हरिद्वार बनाया जाएगा। सिमरिया को हरिद्वार बनाने की दिशा में पहल हो रही है। शुरूआत की एक झलख यह महाकुंभ हैं। मिथिला सहित पूरे बिहार के लोग महाकुंभ के आयोजन को सफल बनाने के लिए आगे आयें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की भी नजर सिमरिया धाम पर हैं। महाकुंभ के सफल आयोजन हेतु राज्य सरकार के द्वारा भी सहयोग दिया जा रहा है। आने वाले समय में निश्चित रूप से सिमरिया धाम हरिद्वार की तरह विकसित होगी। वहीं कुंभ तदर्थ समिति के महासचिव सह सूजा महंथ शंकर दास ने कहा कि 18 अक्टूबर से रामानंद नगर का निर्माण के साथ ध्वजारोहण अन्न क्षेत्र व भंडारा चलेगा। इस अवसर पर कुंभ के प्रधान महंथ माधव दास जी, कुंभ तदर्थ समिति के अध्यक्ष सह फतेहा महंथ महामंडलेश्वर राम सुमिरन दास जी महाराज की अगुवाई में साधु संतों का आगमन हो रहा है। जो शाही स्नान व महाकुंभ को सफल बनायेंगे। इसके साथ ही धर्म मंच से राम लीला, रास लीला, भागवत कथा, रामकथा का आयोजन होगा। साथ ही आगामी 13 एवं 14 नबंबर को दिनकर की कालजयी पर संगोष्ठी, इस अवसर पर साहित्यकार, कवि के एक परिजन को सम्मानित किया जाएगा। नाटक एटक, कवि सम्मेलन सहित अन्य आयोजन किए जायेंगे। इस अवसर पर कुंभ सेवा समिति के संयोजक संजय कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. रामप्रवेश सिंह, डा. बलवन कुमार, उपाध्यक्ष सह काॅपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार धनकू, सचिव रामाशीष सिंह, विकास कुमार, बलराम सिंह, शंभू कुमार, उमेश मिश्रा, भवेश कुमार सहित अन्य समिति के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *