Breaking News

बिहार :: कल्पवासी से लिये जा रहे हैं टैक्स : डा संजीव भारती 

बीहट (बेगूसराय)/संवाददाता : भारतीय उपभोक्ता संरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष डा. संजीव भारती ने सिमरिया कुम्भ की व्यवस्था एवं कल्पवासियों के दुःख सुख को सिमरिया धाम पहुंच समिति अपनी पूरी टीम के साथ सिमरिया में लगे सभी खालसा का निरीक्षण किया। कल्पवासियों ने कल्पवास के लम्बे इतिहास में सबसे खराब वर्ष इस वर्ष की सुविधा को माना। संतों ने कहा कि जब सब महात्मा ही आपस में लड़ेंगे तो धर्म का नाश होगा, खालसा के महंथो ने कुम्भ नहीं माना, इनके अनुसार केवल सिमरिया के महंत मानते हैं। कई कल्पवासियों ने टीवी मीडिया में प्रचार-प्रसार नहीं होने का भी दोष दिया। लोगों ने कहा अन्य जगह का कुम्भ को पूरी दुनियां देखती है, कुछ लोग चीनी, तेल नहीं मिलने तथा परिसर में ज्यादा मूल्य हरेक समाग्री पर लिए जाने से परेशान हैं। सरकारी अस्पताल में केवल दो प्रकार की दवा मिलने से भी परेशानी का सामना करना पर रहा है। कल्पवासी से महंतो द्वारा 1500 से 2500 रूपये टैक्स लेने से परेशान हैं। व्यवस्था द्वारा पर्णकुटी से सटा शौचालय और नाला से परेशान हैं, सबसे ज्यादा मोबाईल चार्ज की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। कचरा और नाले की पानी निकासी नहीं होने से पानी रास्ते और पर्णकुटी तक आ रहे हैं। ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव केवल मुख्य मार्ग पर हो रहा है। स्वास्थ्य प्रशासन अलग रो रहा है कि अस्पताल की सफाई भी स्वीपर नहीं कर रहे तो छिड़काव कौन करेगा। वहीं इस संबंध में उपभोक्ता सरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष को मेला प्रभारी सह एडीएम बेगूसराय ओम प्रकाश प्रसाद ने कहा मैं बीमार हूं अभी चार्ज में गोविंद चौधरी है। यह कहकर जिम्मेदारी से उन्होंने पल्ला झाड़ लिया। इधर संतों की समस्या को सुनने वाला उन्हें कोई नहीं मिला है। जबकि जहां भी अत्यधिक आम आवाम एक स्थान पर जुटती है अर्थात भीड़ सी भी लगती है तो वहां स्थनीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन को समुचित व्यवस्था एवं सुरक्षा उपलब्ध कराना होता है। वहीं जहां लाखों लाख जनमानस की आस्था उमड़ रही वहां तो सरकार को नागरिक सुविधा यथा बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शौचालय, स्वच्छता एवं सुरक्षा सहित कई मौलिक एवं प्राथमिक सुविधा मुहैया कराना नैतिक जिम्मेवारी है। इस बात को राजकीय कल्पवास मेला के उद्घाटन के अवसर पर उद्घाटनकर्ता श्रम संसाधन मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा, कुम्भ ध्वजारोहण एवं धर्म मंच के उद्घाटन के अवसर पर उद्घाटनकर्ता मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार एवं शास्त्र मंथन राष्ट्रीय संगोष्ठी के अवसर पर उद्घाटनकर्ता विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी सहित कई दिग्गजों ने अपने सम्बोधन में कहा। पर जिला प्रशासन के द्वारा प्रयास लागातार जारी रहने के बावजूद असुविधा घटने की जिद्द नहीं छोड़ रही है। यहां अत्यन्त आवश्यक है बिजली, स्वच्छता, स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में पहलकदमी उठाने की जिला प्रशासन एवं व्यवस्था से जुड़े लोगों को।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *