Breaking News

बिहार :: चन्द्रंवशी समाज के सफल लोग हुए सम्मानित।

गया-अजय कुमार:- मगध सम्राट जरासंध के बताऐ मार्ग पर चलकर ही सुन्दर बिहार का निर्माण कर सकते है। जरासंध महाराज आज हमारे बीच नहीं है।लेकिन उनकी प्रेरणा हमें मिल रही है। बस जरूरत हमें संकल्प लेने की। यें बातें मंगलवार को गेवाल विगहा के दुर्गा स्थान स्थित देवराम चन्द्रवंषी भवन में अखिल भारत वर्षिय चन्द्रवंशी क्षत्रिय महासभा के द्वारा सम्राट जरासंघ जयंती सह सम्मान समारोह के अवसर पर कार्यक्रम में संबोंधित करते हुए सूबे के कृषि मंत्री सह नगर विद्यायक डा. प्रेम कुमार ने कहा।उन्होंने कहा कि देश में चन्द्रवंशी समाज को एक करने के लिए जगह-जगह अभियान चलाया जा रहा है।इस संगठन का उदे्ष्य है कि अर्थिक, राजनैतिक और शैक्षणिक क्षेत्र में चन्द्रवंशी समाज आगे रहे। कुमार ने कहा कि हमें उनकी चिंता है जो समाज में रहकर आखरी पयदान पर हैं। जिन्हें राष्ट्र और समाज के मुख्यधारा में लाना है।वहीं मौके पर वक्ताओं ने भी मगध सम्राट के पराक्रम पर प्रकाश डालते हुए समाज को एकजुट कर संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। सम्मान समारोह में सूबे के कृषि मंत्री डॅा. प्रेम कुमार के द्वारा नगर निगम क्षेत्र से चुनाव में नवनिर्वाचित जीते नौ चन्द्रवंशी समाज के वार्ड पार्षदों को सम्मानित किया गया। इसमें गया से जीते हुए वार्ड पार्षद आरती देवी, दिपक कुमार, चन्द्रवंशी, संतोष कुमार , संगिता चन्द्रा, लाछो देवी, सिन्धु देवी, उषा देवी, वीणा देवी, रमेश कुमार सिंह को सम्मानित किया गया।इस मौके पर कई चन्द्रवंशी समाज के कई लोग मौजुद थे।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *