Breaking News

बिहार :: विभिन्न मांगों को लेकर नाई संघ ने दिया एकदिवसीय धरना

बिहारशरीफ : स्थानीय अस्पताल मोड़ पर अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ट्रेड युनियन के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने किया जबकि धरना का संचालन जिला सचिव जर्नादन ठाकुर ने किया। धरना को संबोधित करते हुए सत्येन्द्र ठाकुर ने कहा कि गिरियक प्रखंड के दुर्गापूर गांव के टुन्नु शर्मा की पांच वर्षीय पुत्री के साथ गांव के ही 55 वर्षीय कोयरी उर्फ नारायण द्वारा दुष्कर्म किया गया। इस घटना से नाई समाज के सम्मान, इज्जत आबरू के साथ खिलबाड़ करना नाई समाज की जिंदा हत्या है। दूसरी तरफ नूरसराय के अजनौरा मे महेश शर्मा को थूक चटाने व घर के औरतों से चप्पल से पिटाई करवाने जैसी घिनौना हरकतों से नाई समाज मे असहनीय दर्द, असुरक्षा व उपेक्षित महसूस विराजमान है। दीपक कुमार ने कहा कि पंचायत के प्रतिनिधियां की दबंगई और गलत व एक तरफा फैसला सुनाना कानूनन जूर्म है। ऐसे पंचायत प्रतिनिधियों को अबिलंब पद से हटाते हुए गिरफतार कर फास्ट टै्रक मे केस की सुनवाई करने व सजा सुनाने की मांग की है। धरना को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त घटना नाई समाज के इज्जत, मान सम्मान और उसकी आत्मा व उसकी जमीर को हिलाकर रख दिया है। इस घटना से पूरा नाई समाज को शर्मसार कर रख दिया है। जितेन्द्र ठाकुर ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि बच्ची के साथ रेप करने वाले कोयरी नारायण को कड़ी सजा दी जाय सथ ही परिवार की सुरक्षा एवं पीड़ित परिवार को 10 लाख का मुआवजा व सरकारी सहायता प्रदान किया जाय। बबलु कुमार ने अजनौरा घटना के आरोपी मुखिया दयानन्द मांझी को गिरफतार करने की मांग किया है साथ चिंता जताते हुए कहा कि सुशासन मे आरोपी फरार रहना एक चिंतनीय विषय है ऐसे मे गरीबों का विश्वास सरकार पर उठना लाजिमी है। बीड़ी जनवादी के राज्य उपाध्यक्ष कामरेड मकसूदन शर्मा, राकेश बिहार शर्मा, रंजीत कुमार शर्मा, हीरा ठाकुर, टुनटुन ठाकुर, ब्रजभूषण ठाकुर, पवन शर्मा एवं सुरेन्द्र ठाकुर सहित सैंकड़ों लोग धरना मे शामिल थे।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *