Breaking News

बिहार :: सेवानिवृत्त शिक्षक को तेज हथियार से काटकर बेरहमी से हत्या

रोते बिखलते परिनज

एकंगरसराय। एकंगरसराय थाना क्षेत्र के भगवान बिगहा गाँव में गुरुवार की रात्रि में अपराधियों ने एक रिटायर्ड शिक्षक को तेज हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि भगवान बिगहा गाँव निवासी 66 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक आनन्दी सिंह यादव गुरुवार की रात्रि में घर के बगल में बने दालान के कमरे में सोये हुए थे कि अपराधियों ने तेज हथियार से चेहरे व सर में गोद गोद कर बेरहमी से निर्मम हत्या कर दिया। इस संबंध में मृतक के पुत्र मनोज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को अहले सुबह दालान में गये तो बिजली बल्ब बुझा हुआ था, बल्ब को जलाकर गाय को दूध दुहकर अपने पिता को जगाने गया तो देखा कि खून से लथ पथ और मृत पाया। इस घटना की सूचना गाँव मे आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक के पुत्र मनोज कुमार ने बताया कि गाँव के ही मिथिलेश यादव से कई वर्षो से जमीन विवाद चल रहा था, कुछ दिन पूर्व से ही घटना को अंजाम देने की धमकी दी जा रही थी। गुरुवार की सांय में मिथिलेश यादव के परिजनों समेत कुछ अज्ञात लोग मोटरसाइकिल से चक्कर काटते देखे गये थे। घटना की सूचना मिलते ही एकंगरसराय के थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार, औंगारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर विनय कुमार एवं डीएसपी प्रवेन्द्र भारती ने घटनास्थल पर पहुँच कर घटना की जाँच में जुट गए। मौके से ही मिथिलेश यादव के पुत्र सचिन कुमार एवं कौशल कुमार को गिरफ्तार कर ली है। उतेजित ग्रामीणों ने एकंगरसराय-बिहारशरीफ मुख्य मार्ग एनएच 110 पंचमुहमा पुल के समीप कुछ देरी के लिए सड़क जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। प्रशासन द्वारा समझाने के बाद सड़क जाम हटाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस कई ठिकानों पर लगातार छापामारी कर रही है। मृतक आनन्दी सिह यादव एकंगरसराय पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटकी धावा में सहायक शिक्षक के पद से करीब 10 माह पूर्व सेवानिवृत्त हुए थे, वे शिक्षक संघ के नेता भी रह चुके थे। इनके निधन से गाँव मे मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *