Breaking News

बिहार :: राजद कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

बछवाड़ा (बेगूसराय)/संवाददाता : विगत दिनों राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पटना में आयोजित दसवीं राष्ट्रीय परिषद की बैठक एवं खुला अधिवेशन में लगातार दसवीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के राजद खेमे में खुशी की लहर है। प्रखंड क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है। उक्त बातें जिला शिक्षा समिति सह जिला परिषद सदस्य दुलारचंद सहनी ने बछवाड़ा में आयोजित राजद की बैठक को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पार्टी का कमान मिलने से युवाओं को बल मिला है और उनके नेतृत्व में अगले चुनाव में राजद को पूर्ण बहुमत मिलने वाला है। मौके पर युवा प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि हम तेजस्वी यादव के साथ हरेक संघर्ष में साथ खड़े हैं और उनके नेतृत्व में आगामी चुनाव में एड़ी-चोटी एक कर मेहनत करेंगे एवं राजद को पूर्ण बहुमत दिलवाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। साथ ही बैठक में कार्यकर्ताओं ने दसवें राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर लालू प्रसाद यादव एवं आगामी चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद के लिए तेजस्वी यादव के चुनाव पर बधाई दी। बैठक में राजद प्रखंड अध्यक्ष विष्णुदेव सहनी, जिला सचिव अरुण यादव, जिला परिषद सदस्य पूनम देवी, श्याम प्रसाद दास, वसी आलम, बलराम निषाद, जिबू सिंह, रुपेश कुमार छोटू, विकास कुमार, विद्यासागर ब्रह्मचारी, हरेराम पासवान, जीतन सदा, धर्मेन्द्र राय, राजेन्द्र राय, सोनू कुमार, चमेली देवी, मो. चांद, उपेन्द्र यादव, रामेश्वरी साह समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *