Breaking News

बिहार :: दूसरे दिन भी बंद रहा ललित नारायण रेलवे बाजार

बरौनी (बेगूसराय) : शुक्रवार को ललित नारायण रेलवे बाजार दूसरे दिन भी बन्द रहा। दुकानदारां ने गुरुबार को भी बाजार को बन्द रखा था। दुकानदारों ने सहायक अभियंता पश्च्चिम कार्यलय में उनके अनुपस्थिति में सड़क के जीर्णोद्धार हेतु एक स्मार पत्र दिया था। पुनः आज सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर सहायक अभियंता से मिलने बरौनी जंक्शन स्टेशन पहुंच गए और सहायक अभियंता का घेराव किया। सहायक अभियन्ता ने दुकानदारों को कहा कि एक साल पूर्व ही इस सड़क के जीर्णोद्धार के लिये एक प्रस्ताव बना कर मंडल अभियंता कोर्डिनेसन सोनपुर के पास भेजा गया है। लेकिन जब मंडलाभियंता से पूछे जाने पर बताया कि इस सड़क के जीर्णोद्धार हेतु कोई भी प्रस्ताव उनके पास नही पहुंचा है। जैसे ही प्रस्ताव आयेगा उस पर विचार कर अविलम्ब कार्रबाई की जायगी। इस तरह अधिकारियों के विरोधाभास बयान पर दुकानदारों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। यह सड़क केवल रेल यात्रियों के लिये ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि स्कूल कालेज, ग्राहकों के लिये भी महत्वपूर्ण है। सड़क गड्ढा में तब्दील होने के कारण इस पर चलना जोखिम भरा हुआ है। आये दिन इस सड़क पर चलने बाले लोग अपना हाथ पैर तुड़वा लेते हैं। सड़क जीर्णोद्धार हेतु सांसद डा. भोला सिंह ने मंडल प्रबंधक से अनुरोध कर चुके हैं। लेकिन स्थानीय रेल के उच्च पदधिकारी पूर्णरूपेण असंबेदनशील बने हुये हैं। अब दुकानदार संघर्ष का रास्ता अपना लिया है। घेराब करने बालों में अमित गौतम, संजीब कुमार, संजीब कुमार झा, ग्रीस कुमार, प्रेम कुमार, रामचन्द्र पंडित सहित एक सौ से अधिक दुकानदार शामिल थे।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *