Breaking News

बिहार :: अगर आपका सहयोग मिला तो इसबार स्वच्छता रैकिंग में शहर को मिलेगा बेहतर स्थान ।

गया : स्मार्ट शहरों की सूची में नाम दर्ज कराने में अगर आपका सहयोग मिला तो इस बार स्वच्छता रैकिंग में शहर को बेहतर स्थान मिलेगा। गया शहर को स्मार्ट सिटी के शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में आए इसके लिए अलर्ट होकर नगर सरकार पूरी तरह तत्पर है। लेकिन आपका भी सहयोग इस रैंक को पाने के लिए अपेक्षित है। बिना आपका सहयोग से स्वच्छता रैंकिंग 1 से 10 स्थान के बीच नहीं आ सकेगा। उक्त बातें शुक्रवार को स्वच्छ गया-स्वच्छ भारत मिशन के तहत गया नगर निगम द्वारा विशेष अभियान के दौरान महापौर बीरेन्द्र कुमार उर्फ गणेष पासवान ने कहीं। उन्होंने लोगों को अपील करते हुए कहा कि अपने घरों के आस-पास गन्दगी न फैलाऐं। नगर सरकार आपके लिए तत्पर है। कूड़े-कचरे डस्टबीन में ही डाले। विशेष स्वच्छता अभियान के निगम के सफाई अमले ने वार्ड वार्ड संख्या 4, 5, 6, 9, 10, 11 तथा 16 में पहुंचकर सफाई की और कूड़ा-कर्कट उठाया, आदि कॉलोनियों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान खाली प्लाटों की सफाई, मेन नालों की सफाई का कार्य भी किया गया। इधर उपमहापौर डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि हमसब मिलकर संकल्प लें कि कूड़े को कूड़ेदान में ही डालें, कूड़े को जलाएं और ही खाली प्लाटों में फेंके अपने आसपास गन्दे पानी इकट्ठा होने न दें, क्योंकि बीमारी फैलने का भी खतरा बना रहता है। अभियान के दौरान सफाई प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, पार्षद संगीता चन्द्रा, दिपक चन्द्रवंषी, रमेष कुमार, अषोक कुमार, उषा देवी, उपेन्द्र कुमार, दुर्गा कुमार, पूर्व पार्षद सरस्वती देवी, दिलीप कुमार, रूपा देवी समेत निगम के कई आलाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *