Breaking News

पर्यटकों का ब्योरा न देने वाले मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस करेगी कार्रवाई ।

(अजय कुमार)बिहार/गया।

निजी मकान में ठहरने वाले पर्यटकों का ब्यौरा पुलिस को उपलब्ध कराना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने वाले मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। शनिवार को सिटी एसपी जगन्नाथ जलारेड्डी, ईओ सुशील कुमार, एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बोधगया थाना परिसर में बैठक की। अधिकारियों ने दलाई लामा के प्रवास को लेकर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। सिटी एसपी ने कहा कि प्रवास कार्यक्रम व बौद्ध महोत्सव को सफल बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है। निजी मकान में जो पर्यटकों को ठहराएंगे, उनका ब्यौरा पुलिस को जरूर दें। इसके लिए जनप्रतिनिधि मकान मालिकों को जागरूक करें। नगर पंचायत कार्यालय की ओर से लाउडस्पीकर के जरिये इसका प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। सोमवार से शहर में टैक्सी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जायेगा। एसबीआई से वर्मा मोड़ के बीच नो व्हीकल जोन रहेगा। पास वाले वाहन ही शहर में प्रवेश कर सकेंगे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सिटी एसपी से वाहन पास निर्गत करने के लिए नपं कार्यपालक पदाधिकारी को अधिकृत करने की मांग रखी। वहीं मोटरसाइकिल का प्रवेश कालचक्र मैदान एरिया में प्रवचन के दौरान ही प्रतिबंधित किया जाय। बैठक में वार्ड पार्षद रामसेवक सिंह, मुन्ना यादव, विनोद सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, जय सिंह, संजय यादव, अनिल कुमार सिंह, सुरेश सिंह आदि उपस्थित थे।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *