Breaking News

पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों को हो रहि परेशानियों पर जिला प्रशासन गंभीर, बैठक कर डीएम ने जारी किया कई निर्देश

संजय कुमार मुनचुन।
पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने एयरपोर्ट अथॉरिटी एवं सभी एयरलाइन के प्रबंधकों के साथ बैठक की। बैठक में मेट्रोलॉजिकल विभाग को कम से कम 4 दिनों का मौसम का पूर्वानुमान एयरलाइन्स को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही पूर्वानुमान के आधार पर एयरलाइन्स को उड़ान अथवा फ्लाइट रद्द करने का निर्णय लेने एवं यात्रियों को इसकी सूचना ससमय देने का निदेश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि सूचना का ससमय सम्प्रेषण नही होने से यात्रियों में असामंजस्य की स्थिति बनी हुई है। और यात्रियों के बैठने हेतु अतिरिक्त टेंट लगाने एवं कम से कम 400 आरामदायक कुर्सी लगाने का निदेश भी दिया। प्रशासन के स्तर से यात्रीयो के पेयजल हेतु water ATM एवं मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की जा रही है। भीड़ के मद्देनजर सिविल सर्जन को मेडिकल कैम्प एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था करने का
निदेश दिया गया है। भीड़ प्रबंधन हेतु एयरपोर्ट के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने का भी निदेश दिया। एयरपोर्ट के आस पास रात्रि गस्ती करने का प्रशासन को निदेश दिया है। एयरलाइन्स को कई बार रात्रि में फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों को घर पहुँचने हेतु परिवहन की उचित व्यवस्था करने का निदेश दिया गया है। साध ही जिलाधिकारी ने यात्रियों के लिए मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स की व्यवस्था करने के साथ साथ बाहर बनने वाले शेड में एंटरटेनमेंट हेतु TV की व्यवस्था करने की भी सलाह दी। जिलाधिकारी ने सभी एयरलाइन्स को निदेश दिया कि फ्लाइट विलंब होने की स्थिति में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लगातार यात्रियों को वस्तुस्थिति के संबंध में जानकारी दे।
फ्लाइट विलंब होने की स्थिति में यात्रियों को स्नैक्स एवं लंच पैकेट्स के अलावा बच्चों के लिए चॉकलेट बॉक्स भी देने की सलाह दी गई। इसके अलावा जिलाधिकारी ने यात्रियों से मिलकर उनसे भी फीडबैक लिया।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *