Breaking News

टेंपो ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में चार की मौत और आधा दर्जन लोग घायल |

बरौनी/ बेगूसराय (आरिफ हुसैन):-तेघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौनी तेघरा सड़क पथ के बरौनी कन्या भाग नारायण महाविद्यालय के निकट शुक्रवार की सुबह टेंपो और ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान बेगूसराय में हो गई।वही आधे दर्जन घायल लोगों का इलाज बेगूसराय अस्पताल में कराया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को तेघरा से यात्री से भरी हुई टैंपू बरौनी की ओर आ रही थी।और इधर बरौनी से FCI का चावल लोडेड ट्रक तेघरा एफसीआई गोदाम जा रही थी।इसी दौरान उक्त घटना घटित हुई जोरदार टक्कर में टेंपो के परखच्चे उड़ गए।घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उम्र पड़ी।आक्रोशित लोगों ने 2 घंटे तक बरौनी तेघरा पथ को जाम कर दुर्घटना में घायल व मृत व्यक्ति के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर डटे रहे।

घटना की जानकारी लगते ही तेघरा,फुलवरिया थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया वहीं घायलों को इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया गया।तेघरा वीडियो परमानंद पंडित,व तेघरा सी ओ राजीव कुमार ने लोगों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया।वही पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बजलपूरा निवासी गांगो भगत के 45 वर्षीय पुत्री पूनम देवी, बीरपुर जगदर निवासी रामप्रकाश शाह के पुत्र 35 वर्षीय सुरेश शाह के रूप में हुई है।

वहीं घायलों में रात गांव निवासी राजा कुमार, तेघरा निवासी 45 वर्षीय मोहम्मद सोहराब और उनकी पत्नी 40 वर्षीय शहनाज खातून बेटी 10 वर्षीय तस्सरूम खातून,टैंपू चालक कृष्णा कुमार बारो निवासी सुजीत कुमार के रूप में हुई है। हालांकि इलाज के दौरान बारो निवासी सुजीत कुमार की भी मौत हो गई पुलिस ने घटना में शामिल ट्रक व टेंपो को अपने कब्जे में कर थाने ले गई वही ट्रक चालक भागने में सफल रहा।

वहीं तेघरा एसडीओ डॉ निशांत ने मृतक के नजदीकी आश्रितों को ₹20000 पारिवारिक लाभ योजना के तहत तथा ₹400000 आपदा राहत कोष से दिलवाने का आश्वासन दिया है।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *