Breaking News

स्वस्थ प्रतिभागी स्वस्थ भावना से प्रतिस्पर्धा करके अपने जीवन में खुशियां ला सकता है:राम नाईक

एसआर कालेज में महिला कबड्डी लीग के विजेताओं एवं सहयोगियों को राज्यपाल ने किया सम्मानित

राज प्रताप सिंह,ब्यूरो लखनऊ

लखनऊ।एक स्वस्थ प्रतिभागी स्वस्थ भावना से प्रतिस्पर्धा करके अपने जीवन में खुशियां ला सकता है।ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाओं की छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए यह महिला कबड्डी लीग हमसे न लो पंगा का मंच काफी अच्छा साबित हो रहा है।देश, समाज और परिवार के लिए महिला सशक्तीकरण बहुत ही आवश्यक है।खेलकूद मानव जीवन को विकसित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।उक्त बातें बृहस्पतिवार को बख्शी का तालाब स्थित एसआर कालेज में आयोजित महिला कबड्डी लीग हमसे न लो पंगा के विजेताओं एवं सहयोगियों के सम्मान समारोह में कहीं।
सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल राम नाईक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल राम नाईक का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। वहीं कबड्डी लीग के संस्थापक/अध्यक्ष नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान एवं अंश बेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रद्धा सक्सेना ने राज्यपाल को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
श्री नाईक ने इस महिला कबड्डी लीग के सम्मान समारोह में महिला कबड्डी प्रतियोगिता जूनियर एवं सीनियर विजेता टीम को विनर ट्राफी देकर सम्मानित किया। महिला जूनियर टीम की विजेता कबड्डी क्लब दाभा सेमर, फैजाबाद की टीम रही तथा महिला सीनियर की विजेता लखनऊ सीनियर गर्ल्स टीम रही। इन सभी टीमों को विनर ट्राफी एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।वहीं इस सम्मान समारोह में राज्यपाल ने महिला कबड्डी लीग के मैच में विशेष रूप से सहयोग करने वाले नन्दकिशोर मिश्रा, डॉ मधु पाठक, सत्या सिंह, आलमदार आब्दी, गणेश यादव, प्रहलाद सिंह, अभिजीत बिसेन, आभा सिंह, श्याम प्रताप सिंह, संदीप सिंह, अनिल द्विवेदी, डॉ संध्या शर्मा, ममता सिंह, विकास मिश्रा, ममता सिंह चौहान, एस. मलिक व सुधीर कुशवाहा सहित 25 लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर राज्यपाल रामनाईक, एसआर कालेज के चेयरमैन पवन सिंह चौहान, नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान ने महिला कबड्डी लीग की स्मारिका का विमोचन भी किया।

महिला कबड्डी लीग के संस्थापक अध्यक्ष नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान ने कहा कि हमने विगत वर्ष महिला कबड्डी प्रतियोगिता का सपना देखा था। उत्तर प्रदेश में पहली बार अंश बेलफेयर फाउंडेशन ने अन्य तमाम संस्थाओं के साथ मिलकर प्रदेश के 25 जिलों में क्वार्टर फाइनल करवाये। जिसके बाद 28, 29 और 30 अप्रैल को बाबू के.डी. सिंह स्टेडियम में सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच हुए। जिसमें 30 जूनियर एवं सीनियर टीमों ने हिस्सा लिया। अब अगले साल इस प्रतियोगिता में यूपी के 50 जिलों को शामिल किया जायेगा।
इस अवसर पर एसआर कालेज के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने सभी जूनियर एवं सीनियर महिला कबड्डी टीमों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से हमें अपने दृढ़ निश्चय कर सफलता के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।अन्ततः खेल एवं अध्ययन दोनों ही जीवन के सम्पूर्ण विकास के लिए अभिन्न अंग होने चाहिए। कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी ने भी संबोधित किया।

Check Also

दरभंगा :: 06 मई से 08 मई तक होगा ए.वी.एस.सी/ए.वी.पी.डी का मतदान, बनाए गए 23 मतदान दल

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि लोक सभा आम चुनाव-2024 के …

बड़ी कार्रवाई :: BPSC पास शिक्षकों को ससमय नहीं दी सैलरी तो के के पाठक ने सभी DEO और DPO के वेतन पर लगाई रोक

  डेस्क। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एकबार फिर बड़ी कार्रवाई …

बड़ा खुलासा :: कोविशील्ड वैक्सीन का साइड इफेक्ट आया सामने, हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा

डेस्क। एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन से साइड इफेक्ट्स का खतरा हो सकता है. एस्ट्राजेनेका कंपनी ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *