Breaking News

बिहार :: नीतीश चाचा पर बोले तेजस्वी लालूवाद की जीत।

【संजय कुमार मुनचुन】बिहार के जोकीहाट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल ने नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड को हरा दिया है राजद के शहनवाज आलम ने जदयू के उम्मीदवार मुर्शीद आलम को  41224 वोटों के अंतर से हरा दिया इस तरह से देखा जाए तो नीतीश कुमार के लिए यह बड़ी हार है और यह किसी झटके से कम नहीं है इस जीत के मौके पर तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला और इस जीत को अवसरवाद पर लालूवाद की जीत करार दिया


प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए तेजस्वीBihar Nitish Kumar speaks at the victory of stunning Laluvad-2 ने कहा यह अवसरवाद पर लालू वाद की जीत है मैं फिर से दोहराना चाहूंगा कि यह अवसरवाद पर लालूवाद का विजय है उन्होंने कहा कि नामी उम्मीदवार को जनता ने सबक सिखाया है जनता ने नीतीश कुमार को सबक सिखाया है तेजस्वी यादन ने कहा कि जनता ने यह देखा की नीतीश ने जनादेश का अपमान किया इसलिए जनता ने नीतीश कुमार को सबक सिखाया है नीतीश कुमार ने रामनवमी के दौरान जो तलवारें बंटवाने का काम किया जनता ने आज उन्हें पुरस्कार देने का काम किया है आज तलवार बांटने वालों की हार हुई है उन्होंने कहा कि जनशक्ति ने धनशक्ति को हराया है जितना जदयू को वोट आया उससे ज्यादा के अंतर से हमारे नेता की जीत हुई है

तेजस्वी ने कहा कि हमें विधानसभा में जितनी सीटें मिलीं आज के परिणाम से यह साबित होता है कि इतनी सीटें लालू यादव और राजद के बदौलत मिलीं थी नीतीश कुमार और बीजेपी वाले लगातार कहते रहें कि उनकी वजह से हमें इतनी सीट मिली मगर आज यह साफ हो गया उन्होंने कहा कि जब से नीतीश कुमार हमसे अलग हुए हैं उससे बाद लगातार तीसरी बार हम उपचुनाव जीते हैं जहां भी हम जीते हैं वह हमारी ट्रेडिशनल सीटें नहीं थी उन्होंने जोकीहाट की जनता को धन्यवाद दिया

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार तुरंत अतंरआत्मा की आवाज सुनें और गवर्नर हाउस जाकर इस्तीफा सौंपे उन्होंने कहा कि सभी लोगों ने हमारा साथ दिया है उन्होंन कहा कि अगली बार से जब भी चुनाव होंगे बीजेपी और जदयू के एक भी उम्मीदवार का जमानत नहीं बचेगा

बता दें कि जद यू के विधायक सरफराज आलम के विधानसभा एवं पार्टी से इस्तीफा देकर राजद के टिकट पर अररिया से सांसद चुने जाने के बाद जोकीहाट विधानसभा सीट खाली हुई थी सरफराज के पिता मो़ तस्लीमुद्दीन राजद के सांसद थे जिनका निधन पिछले साल सितंबर में हो गया था पिता के निधन के बाद अररिया संसदीय सीट खाली हुई थी।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *