Breaking News

आबकारी विभाग ने छापा मारकर पकड़ी कच्ची शराब,मिलावटी ताड़ी को किया अनदेखा

रामकिशोर रावत

माल(लखनऊ) माल इलाके के गांवों में तमाम कार्यवाही के बावजूद नहीं सुधर रहे अवैध शराब के कारोबारियों की अब खैर नहीं है।आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गयी कार्यवाही में बडी मात्रा में शराब की बरामद हुई। रामनगर गांव पर छापेमारी कर तीन सौ लीटर कच्ची शराब पकड़ी गयी। साथ ही करीब बीस कुंतल लहन भी नष्ट किया गया।हालांकि अवैध शराब के काले कारोबार में लिप्त लोग मौके से भाग जाने में सफल रहे। वही मिलावटी तारी बेचने वाले ठेकेदारों को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं जिम्मेदार।

आबकारी विभाग ने माल पुलिस के साथ बड़ी कार्यवाही की  ताबड़तोड़ छापेमारी कर अवैध कच्ची शराब के कारोबारियो की कमर तोड़ दी।रामनगर गांव के आसपास खेतो व बागों में बना रहे कच्ची शराब की सूचना पर आबकारी विभाग व पुलिस ने सुबह छापेमारी की।मौके पर तीन सौ लीटर कच्ची शराब पकड़ी जबकि मौके पर बीस कुंतल लहन को नष्ट किया।आबकारी विभाग के इस्पेक्टर रमेश बिद्यार्थी ने बताया कि मलिहाबाद व माल हमारे निशाने पर है। माल में पचास प्रतिशत सिर्फ कच्ची शराब रामनगर गांव में बनती हैं।उन्होंने कहा कि राजनीतिक दबाव भी पड़ रहे हैं। लेकिन दबाव में न रहकर कच्ची शराब में लिप्त लोगो पर लगातार कार्यवाही होगी और पूरी तरह इस धंधे को खत्म किया जायेगा।जिससे क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे इस कारोबार से होने वाली घटनाओं से भी निजात मिले। वही समय आबकारी विभाग व पुलिस की सांठगांठ के चलते इलाके में दर्जनों जगहों पर ठेकेदारों द्वारा मिलावटी ताडी बेची जा रही है जहां पर आबकारी विभाग के अधिकारियों को मुड़ कर देखने की फुर्सत ही नहीं है।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *