Breaking News

लखनऊ:प्रतिबंध के बाद भी माल क्षेत्र की दुकानों में बिक रही पालीथिन

माल,लखनऊ।प्रदेश सरकार द्वारा पॉलीथिन पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगाने के आदेश के बावजूद भी माल क्षेत्र के सैकड़ों थोक व फुटगर विक्रेता दुकानदारों के पास कुंटलो की तादात में पॉलिथीन का स्टॉक लगा हुआ है। लेकिन ना ही पुलिस का कोई सामने दिखाई दे रहा और ना ही कोई जिला प्रशासन का अधिकारी इन दुकानदारों के यहां छापे मारने की जरूरत नहीं समझ रहा है । कस्बा माल गहदौ अटारी बरगदिया बाजार गांव सैदापुर नबी पनाह सहित क्षेत्र में सैकड़ों थोक व फुटकर विक्रेता दुकानदारों से लेकर गांव में छोटे छोटे दुकानदारों द्वारा पॉलिथीन में खरीदारों को खाने वाले सामान को उपलब्ध कराया जा रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है इन थोक दुकानदारों से लेकर फुटकर दुकानदारों के यहां पर दर्जनों कुंटल पॉलिथीन का स्टार्ट लगा हुआ किसी भी समय देखा जा सकता है वही प्रदेश सरकार पॉलिथीन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का डंका बजा रही है वही माल इलाके के दुकानदारों के ऊपर शासन के इस आदेश का कोई असर नहीं दिखाई पड़ रहा है सबसे बड़ी बात तो यह है कि ना ही क्षेत्रीय पुलिस और ना कोई जिला प्रशासन का जिम्मेदार अधिकारी इन दुकानदारों के यहां जांच करने की जरूरत ही नहीं समझ रहे हैं वही दुकानदारों का कहना है कि पॉलिथीन की फैक्ट्री को ही क्यों नहीं प्रदेश सरकार बंद करवा रही है हम लोगों को यह जानकारी नहीं है कि कौन सी पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगा है और कौन सी बेची जा सकती है।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *