Breaking News

वाधवा कमिटी के रिपोर्ट के अनुसार तय होगी पीडीएस डीलर को लाभुकों की संख्या : मंत्री

वाधवा कमिटी के रिपोर्ट के अनुसार तय होगी पीडीएस डीलर को लाभुकों की संख्या : मंत्री

पंचायत में डीलर को मिलेगा एक समान लाभुक

 

वर्तमान में  पंचायत में एक डीलर को अधिक तो दुसरो को है काफी कम लाभुक

वाधवा कमिटी के रिपोर्ट के अनुसार तय होगी पीडीएस डीलर को लाभुकों की संख्या : मंत्री

दरभंगा: अब पंचायत में डीलर को एक समान लाभुक की संख्या के अनुसार राशन किरासन दिया जाएगा. वर्तमान में इस व्यवस्था में खामियाँ है.जिस कारण पीडीएस लाभुकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. शनिवार को खाद्य
एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने यह आदेश दिया. वे समाहरणालय स्थित अंबेडकर भवन में खाद आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक कर रहे थे. मंत्री ने कहा कि अब वाधवा कमेटी की रिपोर्ट को पूरी तरह लागू किया जाएगा. इस रिपोर्ट के अनुसार प्रत्येक डीलर से संबंध लाभुक की संख्या में असमानता नहीं रखनी है. सभी डीलरों के पास लगभग समान संख्या में लाभुक रहे, इसे सुनिश्चित कराने का आदेश दिया गया.

अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अगर किसी डीलर के पास काफी अधिक संख्या में लाभुक हैं और कहीं पर किसी डीलर के पास लाभुकों की संख्या काफी कम है तो इस असमानता को दूर करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें एवं प्रत्येक डीलर से समान संख्या में लाभुकों को संबद्ध करें। जन वितरण प्रणाली के दुकानों का नियमित रूप से निरीक्षण करें एवं अपना जांच प्रतिवेदन विभाग को भी भेजें । उन्होंने कहा कि एम ओ से लेकर एसडीओ
एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी तक को प्रत्येक महीने निर्धारित संख्या में डीलरों की जांच करनी है। इसे हर हालत में सुनिश्चित किया जाए ।

उन्होंने पंचायत स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक भी नियमित रूप से कराने के निर्देश दिए।
बैठक में सभी गोदाम प्रबंधकों को यह निर्देश दिया गया कि वह डीलरों के
दुकान तक खाद्यान्न डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से पहुंच जाएंगे।

अब कहीं से भी यह शिकायत नहीं आनी चाहिए कि डीलरों को खाद्यान्न प्राप्त
करने के लिए गोदाम तक जाना पड़ता है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला
प्रबंधक राज्य खाद्य निगम इसे सुनिश्चित कराएंगे। जो राशन कार्ड तैयार हो
गए हैं उनके वितरण समय से कर लेने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में
उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव दिए जिस पर जिसका अनुपालन करने
के निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए।
बैठक में स्थानीय विधायक श्री संजय सरावगी,  के वटी विधायक श्री फराज
फातमी,  हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी, जिला परिषद अध्यक्ष ,जिला परिषद
उपाध्यक्ष ,मेयर सभी प्रमुख, जिला परिषद के सदस्य, प्रखंड आपूर्ति
पदाधिकारी ,एजीएम, किरासन तेल के थोक विक्रेता,, डीलर संघ के अध्यक्ष
,सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला प्रबंधक राज्य
खाद्य निगम सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

निचे कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरुर लिखें 

पढ़ें यह भी खबर –

सात निश्चय योजना में मची है लूट खसोट, शौचालय निर्माण में बिचौलियों का बोलबाला

 

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *