Breaking News

लखनऊ:चारा काटने वाली मशीन में फंसकर किशोर की मौत

इटौंजा के बेनीपुर गांव की घटना
हादसे के वक्त ड्राइवर और अन्य लोग भाग खड़े हुए

लखनऊ:चारा काटने वाली मशीन में फंसकर किशोर की मौत

लखनऊ:चारा काटने वाली मशीन में फंसकर किशोर की मौतकुश बाजपेई

बीकेटी। इटौंजा थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव में मंगलवार को चारा काटने वाली मशीन में हाईस्कूल के छात्र दीपक शर्मा (16)की फंसकर मौत हो गई। चारा मशीन ट्रैक्टर से चलाई जा रही थी। परिवारीजनों का आरोप है हादसे के वक्त ड्राइवर नशे में था। दीपक को मशीन में फंसा देखकर ड्राइवर और अन्य लोग उसे छोड़कर भाग निकले।

सूचना पर पुलिस पहुंची और दीपक के क्षत-विक्षत शव को किसी तरह से मशीन से बाहर निकाला। इटौंजा के कुम्हरावां के मजरा चतुरपुरवा निवासी राम सागर उर्फ बल्लू का बेटा दीपक राजकीय इण्टर कॉलेज का छात्र था। वह पढ़ाई के साथ-साथ मजदूरी भी करता था।

मंगलवार सुबह वह राममिलन यादव के ट्रैक्टर ड्राइवर सुभाष और चचेरे भाई सत्येंद्र के साथ चारा काटने के लिए गया था। चचेरे भाई ने बाहर निकालने की कोशिश कीप्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दीपक चारे का गट्ठर मशीन में लगा रहा था।

इसी बीच उसका हाथ पट्टे में फंस गया। उसने शोर मचाकर अपने हाथ को निकालने की कोशिश की लेकिन वह धीरे-धीरे मशीन के अन्दर समाने लगा। उसके भाई सत्येंद्र ने उसके पैर पकड़कर खींचने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सका।

लखनऊ:माल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

कुछ ही देर में वह मशीन से कट गया। पूरी मशीन खून से सन गई। भाग निकला ट्रैक्टर ड्राइवर लोगों का कहना है ड्राइवर सुभाष नशा कर रहा था। हादसा उसके सामने हुआ। सत्येंद्र ने मदद के लिए लोगों को पुकारा। ट्रैक्टर बंद करने के बजाय सभी लोग भाग खड़े हुए। उसके साथ कई अन्य लोग भी फरार हो गए।

सहम गया भाई ग्रामीणों ने बताया कि दीपक की मौत सत्येंद्र के सामने हुई। उसकी मौत से सत्येंद्र काफी सहम गया है। उसकी आंखों के सामने दीपक मशीन में कट रहा था। वह बार-बार अपने को कसूरवार मान रहा है। उसने दीपक को बचाने का प्रयास भी किया था। परिवार में मां सलोनी, छोटा भाई अंश और एक वर्षीय भाई है जोकि नेत्रहीन है।

यूपी:: सीएम योगी बोले, सोशल मीडिया को हथियार बनाए युवा मोर्चा

Check Also

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *