Breaking News

खुलासा :: निगरानी के हत्थे चढ़े घूसखोर ड्रग इंस्पेक्टर के कारनामे, दरभंगा के सिविल सर्जन कार्यालय से हुआ था अरेस्ट

पटना : निगरानी मुख्यालय की नौ सदस्यीय टीम ने गुरुवार को सिविल सर्जन कार्यालय में छापेमारी कर ड्रग इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह व ड्रग इंस्पेक्टर कार्यालय के चपरासी राजेंद्र यादव को 60 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया। दोनों को साथ लेकर टीम मुजफ्फरपुर रवाना हो गई। मुजफ्फरपुर में निगरानी के कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को पटना ले जाया जाएगा। दोनों घूसखोरों को दबोचने पर सिविल सर्जन कार्यालय में हड़कंप मच गया। अधिकतर कर्मियों ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया। गिरफ्तार ड्रग इंस्पेक्टर मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। 

निगरानी विभाग के सूत्रों के अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह ने करीब 15 दिन पहले शहर के शिवाजीनगर स्थित डॉ. रामबाबू खेतान के इंद्रा मेमोरियल अस्पताल के दवा भंडार के लाइसेंस को स्थगित कर दिया था। खामियों को पूरा करने के बाद डॉ. खेतान ड्रग इंस्पेक्टर से लाइसेंस बहाल करने का अनुरोध कर रहे थे। लाइसेंस बहाल करने में ड्रग इंस्पेक्टर टाल- मटोल कर रहा था। इसी बीच डॉ. खेतान से लाइसेंस बहाल करने के लिए 60 हजार की मांग की जाने लगी। दोनों के रवैये को देखते हुए डॉ. खेतान ने निगरानी विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधा। इसके बाद निगरानी के अधिकारियों ने दोनों को दबोचने के लिए जाल बिछाया। निगरानी के कहने पर डॉ. खेतान ड्रग इंस्पेक्टर व चपरासी को 60 हजार रुपये देने पहुंचे। उन लोगों के रुपये थामते ही निगरानी की टीम ने दोनों को दबोच लिया। निगरानी डीएसपी गोपाल पासवान के नेतृत्व में छापेमारी की गई। टीम में इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार, आरपी जायसवाल, जहांगीर आलम आदि शामिल थे। निगरानी डीएसपी गोपाल पासवान ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की।

Check Also

चुन्ना अपहरण मामले में लालबाबू समेत 9 दोषी करार, 15 मई को सजा पर होगी सुनवाई

दरभंगा। चुन्ना अपरहण मामले में तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश ने सोमवार को विभिन्न जिला व …

Corex पीकर नशे में पहुंचा दूल्हा, शादी के मंडप में दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम

डेस्क। नशे की हालत में जब दूल्हा शादी करने मंडल में पहुंचा तब उसे देखकर …

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *