Breaking News

फलपट्टी को दरकिनार कर प्रदूषण फैला रहा मील माफिया

फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुएं से मानव सहित फसलों पर पड़ रहा विपरीत प्रभाव हाईकोर्ट के सख्त आदेशों को ठेंगा दिखा रहे जिम्मेदार राज प्रताप सिंह बीकेटी/लखनऊ। बीकेटी विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत कुंभरामा रोड मिश्रीपुर धामामऊ मोहम्मद पुर सरैया ग्रामीण बस्ती के बीच कई वर्षों से लगातार धड़ल्ले से फलपट्टी को अनदेखी करते हुए फैक्ट्रियों का संचालन जोरों पर है मील व फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुएं के साथ केमिकल युक्त दूषित जहरीले पानी से जहां क्षेत्र में आस-पास के गांव में बीमारियों को बढ़ावा दे रहा क्षेत्र में टीवी,अस्थमा,ब्रोंकाइटिस डायरिया,रूबेला जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे इतना ही नहीं गर्भ में पलने वाले बच्चों को भी इसका खतरनाक असर देखा जा रहा है। चिमनी से निकलने वाले जहरीले धुएं से क्षेत्र में फलदार वृक्षों का फसलों को दूषित प्रभाव पड़ रहा है। वायु प्रदूषण के चलते फसल उत्पाद पर असर के साथ मानव जीवन पर अत्यधिक प्रभाव पड़ रहा। जबकि प्रशासन की तरफ से फलपट्टी क्षेत्र में फैक्ट्रियों अधिष्ठान फलपट्टी के तहत कई वर्ष पूर्व से ही रोक लगाई गई है। हाईकोर्ट के आदेशों को नकार रहे जिम्मेदार आबादी के निकट संचालित होने वाली फैक्ट्रियों पर एक सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने रोक लगाई थी सुनवाई के चलते एक अक्टूबर 2015 में हाई कोर्ट ने सख्त आदेश दिया था बस्ती व फलपट्टी के बीच फैक्ट्रियों का संचालन रोक लगाने का आदेश दिया था। हाई कोर्ट के अनुसार सभी जिला अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया गया था ग्रामीण बस्तियों बस्ती के बीच फैक्ट्रियों और मील संचालन पर रोक लगाई गई थी। हाईकोर्ट के आदेशों को दरकिनार कर मील माफिया बस्ती के बीच धड़ल्ले से अपना जहरीला धुआं उगल रहे।सभी प्रकार के आदेशों पर आख्या लगाकर कागजी खेल खेल रहे जिम्मेदार। फसलों की पैदावार पर प्रभाव बीकेटी क्षेत्र अंतर्गत गेहूं,सरसों,गोभी,मटर सब्जी फसलों सहित फलदार वृक्षों पर फैक्ट्री से निकलने वाले धुएं से विपरीत प्रभाव पड़ रहा जिसके चलते पैदावार क्षमता मैं लगातार कमी पाई जा रही है। विभाग साधे चुप्पी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड साथ ही स्थानीय प्रशासन जिला अधिकारी सहित उद्यान विभाग भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं।

बोले जिम्मेदार

मील फैक्ट्रियों के बारे में अभी मुझे जानकारी मिली है ऐसा संचालन फलपट्टी में पाया जाता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। एसपी गुप्ता अपर जिलाधिकारी

Check Also

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *