Breaking News

बिहार :: स्वीकृत योजनाओं को लटका रही है केन्द्र सरकार, दरभंगा सांसद कीर्ति झा आजाद का आरोप

दरभंगा : भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने आज केन्द्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार दरभंगा के स्वीकृत योजनाओं को लटका रही है। सांसद श्री आजाद ने आज लिखित वक्तव्य जारी कर कहा है कि आईटी पार्क, तारामंडल, हराही-दिग्घी-गंगासागर तालाब के सौन्दर्यकरण की योजनाओं को ठंढे बस्ते में डालना मेरे इन आरोपों को प्रमाणित करता है। उन्होंने 15वीं और 16वीं लोकसभा का जिक्र करते हुए कहा कि 15वीं लोकसभा में मिथिला के रामायणकाल के महत्वपूर्ण स्थलों के विकास हेतु लोकसभा में भारत सरकार तत्कालीन पर्यटन मंत्री से वार्ता के बाद राज्य सरकार से समन्वय स्थापित करने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजवाये गये थे। 

जिसके बाद तत्कालीन जिलाधिकारी आर. लक्ष्मणन के कार्यकाल में गौतमकुंड और अहल्यास्थान में विकास कार्य आरंभ हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि रामायण सर्किट अंतर्गत विकास को नई योजना नहीं, जिसका उल्लेख मौजूदा सरकार कर रही है। रामायणकाल से जुड़े स्थलों का चरणबद्ध क्रम में विकास होना था, जो नहीं हुआ। वहीं 16वीं लोकसभा में तत्कालीन मंत्री महेश शर्मा ने सदन में विश्वास दिलाया था कि रामायण सर्किट में मिथिला में विद्यमान स्थलों का विकास पर्यटन की दृष्टि से व्यापक रूप से होगा। सांसद ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार गठन से आज तक इसकी राशि नहीं दी जा सकी। उन्होंने कहा कि केन्द्र से हमेशा दरभंगा, मिथिला के विकास हेतु कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लाया गया। परंतु राज्य सरकार के कार्य पद्धति के कारण सब अधर में है।

Check Also

शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार

जाले। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री जीवेश कुमार ने कहा कि देश का निर्माण …

दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 …

क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …

Trending Videos