Breaking News

दरभंगा :: सड़क निर्माण कंपनी पर अनियमितता का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने रुकवाया निर्माण कार्य

(गणपति मिश्र-बिरौल) – सुपौल कोठीपुल से बिरौल रेलवे कन्वर्ट तक करोड़ रुपये की लागत से सड़क मरम्मती कार्य में कथित  अनियमितता बड़तने जाने पर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया है.

मालूम हो कि तीन सप्ताह पूर्व जर्जर सड़क की मरम्मती कार्य का शिलान्यास विधायक शशिभूषण हजारी ने किया था.शिलान्यास के उपरांत संवेदक द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया  गया. परन्तु इस सड़क होकर गुजर रही  बलिया गांव में ग्रामीणों ने यह आरोप लगाकर निर्माण कार्य रोक दिया कि  पूर्व से बनी कालीकरण जर्जर सड़क को जेसीबी मशीन से उखाड़कर समतल किया जा रहा है.संवेदक द्वारा सरकारी राशि की लूट खसोट कर जैसे, तैसे मनमाने तरीक़े से निर्माण किया जा रहा है, जो सरासर सरकारी रुपये की दुरुपयोग करना हुआ. बलिया गांव निवासी ग्रामीण दानिश मिश्र,उग्रनाथ मिश्र, नुनु आचार्य, सुमन जी आचार्य, नथुनी चौपाल सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि 1 करोड़ 63 लाख की लागत से इस जर्जर सड़क का मरम्मती कार्य किया जा रहा, जो गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है.संवेदक को सही से निर्माण किये जाने पर मुकदमा करने की धमकी दिया जा रहा है कि अगर विरोध करते हो तो रंगदारी मांगने के आरोप लगाकर जेल भेज देने की बात करते है.जब कि निर्माण कार्य इतना घटिया किया जा रहा है कि पूर्व से बनी  सड़क का कंक्रीट को उखाड़ कर, उसी को स्लोपिन किया जा रहा है.जब तक गुणवत्ता पूर्ण सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाता, तब तक निर्माण कार्य बंद रहेगा.इधर निर्माण कार्य ग्रामीणों द्वारा रोक लगाये जाने पर सड़क निर्माण कार्य मे जुटे मजदूर  स्थल पर से कार्य छोड़कर चला गया है.ग्रामीणों ने घटिया निर्माण किये जाने की   शिकायत एसडीओ से लेकर डीएम तक की जाने  की बात कही.

Check Also

दरभंगा झंझारपुर समेत पांच सीटों को साधेंगे पीएम मोदी

डेस्क। पीएम मोदी आज दरभंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के जरिए पीएम …

एडीजे प्रथम श्री रामाकांत की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

दरभंगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी के निर्देशानुसार …

दरभंगा :: 06 मई से 08 मई तक होगा ए.वी.एस.सी/ए.वी.पी.डी का मतदान, बनाए गए 23 मतदान दल

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि लोक सभा आम चुनाव-2024 के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *