Breaking News

बिहार :: राज्यव्यापी कार्यक्रम को लेकर खेग्रामस का एकजुटता मार्च

दरभंगा : विद्यालय रसोईयों के विगत 11 दिनों से चल रहे हड़ताल के समर्थन में राज्यव्यापी आह्वान के तहत अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण सभा (खेग्रामस) की बहादुरपुर प्रखंड परिषद् के बैनर तले एकजुटता मार्च बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय में निकाला गया। मार्च का नेतृत्व खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष गणेश महतो, प्रखंड सचिव हरि पासवान, माले नेता नंदलाल ठाकुर कर रहे थे। एकजुटता मार्च प्रखंड से जुलूस के शक्ल में निकला और बीआरसी में मौजूद बीईओ का घेराव भी किया और बीईओ पर दवाब बनाया कि रसोईयों की मांगो को अपने माध्यम से सरकार के पास भेजें और कई रसोईयों को पिछले महीनों के बकाये भुगतान जल्द से जल्द करने की मांग किया गया। बीआरसी घेराव के बाद प्रदर्शनकारी प्रखंड मुख्यालय गेट के पास आकर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। इस दौरान खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष गणेश महतो की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हए खेग्रामस के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी पासवान ने कहा कि रसोईयों के जायज मांग पर सरकार जल्द पहल कर 11 दिनों से चल रहे रसोईयों के हड़ताल को खत्म कराएं, नहीं तो ग्रामीण गरीब भी उनके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर आंदोलन को और तेज करेगा। भाकपा (माले) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार विद्यालय रसोईयों को बंधुआ मजदूर से भी बदतर समझ रही हैं। 100 विद्यार्थियों पर एक रसोइया की बहाली होता हैं। सभा को नंदलाल ठाकुर, पूर्व प्रमुख हरी पासवान, विनोद सिंह, मो. सफिकुल, परमेश्वर पासवान, हरिश्चन्द्र पासवान, राकेश कुमार, सुरेश पासवान आदि ने भी संबोधित किया।

Check Also

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …

पृथ्वी दिवस समारोह का भव्य आयोजन

डेस्क। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में पृथ्वी दिवस समारोह का …

चमकी को धमकी :: अब थाना प्रभारी पहुंचाएंगे वांछितों तक ओआरएस घोल, बैठक में डीएम एसएसपी ने दिए कई अहम निर्देश

डेस्क। दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन ने AES/JE (चमकी बुखार) कालाजार एवं मलेरिया रोकथाम को लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *