Breaking News

सुशासन पर ग्रहण :: 24 घंटे 8 हत्याएं थर्राया बिहार, गोलियों की तड़तड़ाहट को लेकर विपक्ष हमलावर

डेस्क : बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई हत्या की आठ घटनाओं ने लोगों को फिर से दहला दिया है. प्रदेश में अपराधी बेखौफ हो गए हैं तो वहीं, सुशासन के सारे दावे फेल हो चुके हैं. लगातार हो रही एक के बाद एक हत्याएं सत्तासीन नीतीश सरकार पर बड़े सवाल खड़े करती रही है. अपराधियों ने सीवान में पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 

सीवान के नगर थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला में देर रात राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के भतीजे युसूफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक युसूफ को काफी करीब से गोली मारी गई है. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

वहीं, दूसरी वारदात राजधानी के पटनासिटी इलाके की है. जहां पेट्रोल पम्पकर्मी को अपराधियों ने लूट के दौरान गोली मार दी. घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 3 बाइक सवार अपराधियों ने पम्पकर्मी से लाखों रुपये भी लूट लिए. पूरा मामला फतुहा थाना के शुभकामना पेट्रोल पम्प की है.

 तीसरी घटना बक्सर की है. यहां के बक्सर मॉडल थाना के पॉश इलाके में वार्ड पार्षद को अपराधियों ने गोली मार दी. इस घटना में वार्ड पार्षद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी सतीश कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए है. फिलहाल हत्या की सुराग का पता नहीं लग पाया है.

चौथी घटना मुजफ्फरपुर की है. यहां भी बेखौफ अपराधियों ने ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या कर दी. मामले पर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में एक अपराधी को मार गिराया है. बताया जाता है कि अपराधियों ने बैरिया बस स्टैंड में ट्रांसपोर्टर कुंदन सिंह की गोली मार दिया. घायल अवस्था में उन्हें एसकेएमसीएच में भर्ती कराया लेकिन कुछ देर के बाद ही इलाज के दौरान कुंदन की मौत हो गई.

एक अन्य मामला आरा जिले का है. जहां अज्ञात अपराधियों ने उदवंतनगर थाना क्षेत्र स्थित कसाप गांव के मुखिया पंकज सिंह को गोली मार दी. गम्भीर अवस्था में मुखिया को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपराधियों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब मुखिया पंकज सिंह अपने घर जा रहे थे.

गोपालगंज से हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां कुछ दोस्तों ने छात्र का अपहरण कर लिया. इसके बाद अपहृत छात्र के परिजनों से एक करोड़ की फिरोती मांगी गई. परिजनों द्वारा पैसे नहीं देने पर अपराधियों ने छात्र की निर्मम हत्या कर दी. वहीं, एक अन्य घटना कैमूर जिले की है. जहां मोहनिया थाना क्षेत्र में कचहरी के पास एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी है. गंभीर हालत में युवक को बनारस रेफर किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सीतामढ़ी में एक बीएसएफ के रिटायर जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि बाइक पर सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. घटना से नाराज लोगों ने सीतामढ़ी-डुमरा मुख्य पथ को जाम कर हंगामा किया.

गया में 50 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया. आक्रोशित लोगों ने भुसुंडा मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया. वे आगजनी कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

Check Also

बिहार में पूर्व मंत्री 2 राइफल और 57 कारतूस के साथ गिरफ्तार

  डेस्क। बिहार में बाहुबल एक बार फिर सिर उठाने लगा है। बक्सर में हथियार …

Ration Card e-KYC :: अब बिहार के बाहर रहने वाले भी राशन कार्ड में करवा सकते हैं आधार सीडिंग

  डेस्क। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत आच्छादित राशन कार्ड में अंकित प्रत्येक सदस्य की …

चुनावी हिंसा :: बिहार के इस जिले में इंटरनेट बंद, STET परीक्षा भी स्थगित

डेस्क। बिहार के सारण जिले के छपरा में मतदान के बाद खूनी झड़प को लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *