इटावा (डॉ0 एस0बी0एस0 चौहान) :आग की चपेट में आये लगभग 100 बीघा खेत ? 5 किलोमीटर में फैल चुकी है विशालकाय आग?
अभी तक कोई फायर ब्रिगेड मौके पर नही पहुंची ?
विशालकाय आग लगातार फैलती चली जा रही है अगर सही वक्त रहते आग पर काबू नही पाया गया तो हज़ारों बीघा खेत व कई गांव के गांव हो जाएंगे जलकर राख ?
5 किलोमीटर फैली विशालकाय आग देखकर ग्रामीणों में मचा हाहाकार,बर्बादी का नज़ारा देख ग्रामीण सर पटक कर रोने लगे हैं ?
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
कृपया उक्त आग को बुझाने हेतु व आग पर नियतन्त्र हेतु माननीय एसडीएम महोदय व फायर ब्रिगेड प्रभारी संज्ञान ले ?भर्थना तहसील के ग्राम दर्गापुरा का मामला ?थाना बकेवर व थाना लवेदी के बीच का मामला ?
आग इतनी आक्रमक रूप ले चुकी है कि आग की लपटें व धुआं 10 किलोमीटर तक दिखाई दे रहा है ?