पटना (संजय कुमार मुनचुन) : शुक्रवार को धनरुआ थाना के नदवां बाजार से यात्रियों को लेकर एक जीप मसौढ़ी थाना के चपौर की ओर जा रही थी इसी बीच नदवां स्टेशन के उत्तर अवैध समपार फाटक पर जीप रेलवे ट्रैक में फंस गई।
उधर पटना की ओर से तेज रफ्तार में आ रही परिवर्तित आनंद विहार एक्सप्रेस के हॉर्न की आवाज सुन जीप पर सवार यात्री और जीप के चालक जीप से उतर कर भाग निकले। इस दौरान आनंद विहार एक्सप्रेस की टक्कर से जीप के परखच्चे उड़ गए।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
मालूम हो कि उक्त अवैध समपार फाटक से दिनभर दर्जनों वाहन व पैदल लोग गुजरते हैं जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस बीच सूचना पाकर मौके पर तारेगना जीआरपी पहुंच गई थी और मामले की छानबीन में जुट गई थी।