पटना (संजय कुमार मुनचुन) : 21 जून को योग दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग व युवा कार्य खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, कंकड़बाग में आयोजित योग शिविर की सफलता हेतु बिहार सरकार के मंत्री श्री प्रमोद कुमार जी के उपस्थिति में उनके आवास पर बैठक हुई।
इस बैठक में पार्टी के संगठन महामंत्री मा नागेंद्र जी, सह संगठन महामंत्री मा शिवनारायण जी, विधायक मा अरुण सिन्हा जी, मा संजीव चौरसिया जी सहित पतंजलि, आर्ट ऑफ लिविंग, आशुतोष महाराज जी, सतपाल महाराज जी, गायत्री परिवार एवं समाजसेवी संगठन के प्रतिनिधि व दोनों विभाग के अधिकारीगण शामिल हुए।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
18 से 20 जून तक योगा पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ कल 18 जून को पाटलिपुत्र काम्प्लेक्स में सुबह 6 बजे मा मंत्री श्री प्रमोद कुमार जी करेंगें।
वही इसी स्थल पर शिविर के जनजागरण हेतु प्रचार गाड़ी को कल ही सुबह 7.30 बजे मा मंत्री श्री मंगल पांडेय जी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगें।