विमलेश तिवारी (लखनऊ) :: बीकेटी तहसील अंतर्गत इटौंजा थाना क्षेत्र में चारागाह की जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा है जो कि प्रधान और लेखपाल के संज्ञान में होते हुए भी कार्य जारी है प्राप्त जानकारी के अनुसार आज छुट्टी का दिन होने के कारण कुछ प्रशासनिक अधिकारियों की सह पर इसका फायदा अतिक्रमण कर्मी को पहुंचाया जा रहा है , अब देखने वाली बात है जब कुछ दिन पूर्व तत्कालीन तहसीलदार बीकेटी द्वारा निर्माण रुकवा दिया गया था तो वह अब किसके निर्देश पर हो रहा है हो न हो इसमें अधिकारियों की संलिप्तता जरूर है
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
वरना इतने दिन तक कोई भी निर्माण नहीं किया गया वह अचानक कैसे होने लगा सोचने वाली बात है लेखपाल के संज्ञान में पूरा मामला होने के बावजूद आखिर लेखपाल पूरे मामले में अनजान कैसे हैं जबकि उसको फोटो और वीडियो भी भेजे जा चुके हैं अब देखने वाली बात होगी तहसील प्रशासन आगे क्या कार्रवाई करता है या अवैध निर्माण कराने वाले लोगों के साथ में हाथ मिला कर मामला रफा-दफा कर देता है यदि इसी प्रकार से शासन व प्रशासन के द्वारा गहरा ढुलमुल रवैया अपनाया जाता रहा तो अवैध निर्माण कराने वालों के हौसले बुलंद होते रहेंगे ।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)