नगराम/लखनऊ( प्रमोद राही ) : नगराम क्षेत्र के नवीनगर भट्ठा चौराहे पर आल्हा गायन के साथ विशाल दंगल का आयोजन किया गया गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में दूसरे दिन दंगल और आल्हा गायन का प्रोग्राम किया जाता है दंगल का आयोजन नवीनगर प्रधान मनोज नागराज के सौजन्य से कराया गया इस मौके पर दंगल के साथ नबीनगर भट्ठा चौराहे पर आल्हा गायन का प्रोग्राम भी आयोजित किया गया
आल्हा गायन में अमवा मुर्तजापुर के रहने वाले राधेश्याम अल्हैत वा गायक मंडली ढोलक वादक बंसलाल बांसुरी वादक हेमराज सहजराम वा साथी कलाकारों द्वारा जबरदस्त वीर रस का आल्हा गाया गया जिसमें राधेश्याम अल्हैत ने अपनी मधुर वाणी से माड़ोगढ़ की लड़ाई का प्रसंग सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया वहीं विशाल दंगल में दूरदराज से आए पहलवानों द्वारा कुश्ती में अपने अपने दांवपेच करतब दिखाए गए लखनऊ रायबरेली से आए पहलवानों ने दांवपेच की कुश्ती दिखाकर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया इसके अलावा कई अन्य पहलवानों के बीच कुश्ती की जोर आजमाइश की गई कुश्ती प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले पहलवानों को आयोजक मनोज नागराज द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया
- शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार
- दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर
- ‘भारत के महारथी अवार्ड’ से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम
- कायस्थ महोत्सव 12 जनवरी को, जरूर पधारें …
विजयी पहलवानों को आयोजक द्वारा उचित पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर नवीनगर प्रधान मनोज नागराज शिव प्रकाश वर्मा जय प्रकाश वर्मा पवन वर्मा महेंद्र वर्मा टिल्लू लल्लू कोटेदार सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)