डेस्क : जन अधिकार पार्टी (लोक.) के ओर से बिहार में बढ़ते अपराध, भष्टाचार, बाढ़ एवं सूखा में अनियमितता तथा न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन के तहत दरभंगा जिला मुख्यालय पर धरना दिया गया, जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष खलिकुजमा उर्फ पप्पू ने किया।
वहीं इस अवसर पर उन्हों ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार मजबूती के बजाय खोखली होती जा रही है पूरे बिहार में जिस तरह हत्या हो रही है कल भी एक व्यक्ति को मैब्बी पुल पर गोली मर दी गई और अपराधी भाग निकले स्वास्थ्य और चिकित्सा के मामले में भी सरकार विफल है।
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
वहीं जिला युवा अध्यक्ष चुनमुन यादव ने कहा बिहार में जिस तरह अपराध हो रहा। आम आदमी की हत्या हो रही है। इससे सरकार को कोई फर्क नही पड़ने वाला है जिस तरह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जी चुनाव हारने के बाद भी आम जन के मदद के लिए सक्रिय है। बिहार में असल विपक्ष की भूमिका जन अधिकार पार्टी निभा रही है। वहीं सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष इस्माईल अख्तर ने कहा कि अपराधी को सरकार की संरक्षण प्राप्त है तभी अपराधी बेलगाम है जिस तरह बिहार में बलात्कार हो रहा है उससे सरकार की विफलता का पता चलता है।
दरभंगा में भी मो. कलाम पर जो गोली चली और अपराधी को अभी तक पुलिस नहीं पकड़ सकी है। अगर उसको इंसाफ नही मिला और अपराधी नहीं पकड़े गए तो जन अधिकार पार्टी पूरा दरभंगा बन्द करेगी। मोटरसाइकिल और गाड़ी के चालान लागू कर के पूरे देश में एक भय का माहौल बना दिया गया है। हेलमेट बाइक चालक के लिए बहुत जरूरी है।
जीवन और मृत्यु का सवाल है मगर इतना भारी भरकम चलान जनता कहां से ला कर देगी जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक इस भारी-भरकम चालान का विरोध करती है और करती रहेगी। छात्र परिषद के प्रदेश कार्यकरणी अध्यक्ष दीपक झा, जेडी यादव, मोनू अंसारी, प्रकाश सिंह,विक्की काशिफ, सोनू खान, अंकित आनंद, सोनू कुमार के अलावा दर्जनों भर कार्यकर्ता इस धरने पर मौजूद थे।