Breaking News

बढ़ते अपराध व न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ जाप का राज्यव्यापी आंदोलन

डेस्क : जन अधिकार पार्टी (लोक.) के ओर से बिहार में बढ़ते अपराध, भष्टाचार, बाढ़ एवं सूखा में अनियमितता तथा न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन के तहत दरभंगा जिला मुख्यालय पर धरना दिया गया, जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष खलिकुजमा उर्फ पप्पू ने किया।

वहीं इस अवसर पर उन्हों ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार मजबूती के बजाय खोखली होती जा रही है पूरे बिहार में जिस तरह हत्या हो रही है कल भी एक व्यक्ति को मैब्बी पुल पर गोली मर दी गई और अपराधी भाग निकले स्वास्थ्य और चिकित्सा के मामले में भी सरकार विफल है।

वहीं जिला युवा अध्यक्ष चुनमुन यादव ने कहा बिहार में जिस तरह अपराध हो रहा। आम आदमी की हत्या हो रही है। इससे सरकार को कोई फर्क नही पड़ने वाला है जिस तरह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जी चुनाव हारने के बाद भी आम जन के मदद के लिए सक्रिय है। बिहार में असल विपक्ष की भूमिका जन अधिकार पार्टी निभा रही है। वहीं सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष इस्माईल अख्तर ने कहा कि अपराधी को सरकार की संरक्षण प्राप्त है तभी अपराधी बेलगाम है जिस तरह बिहार में बलात्कार हो रहा है उससे सरकार की विफलता का पता चलता है।

दरभंगा में भी मो. कलाम पर जो गोली चली और अपराधी को अभी तक पुलिस नहीं पकड़ सकी है। अगर उसको इंसाफ नही मिला और अपराधी नहीं पकड़े गए तो जन अधिकार पार्टी पूरा दरभंगा बन्द करेगी। मोटरसाइकिल और गाड़ी के चालान लागू कर के पूरे देश में एक भय का माहौल बना दिया गया है। हेलमेट बाइक चालक के लिए बहुत जरूरी है।

GHARSHA

जीवन और मृत्यु का सवाल है मगर इतना भारी भरकम चलान जनता कहां से ला कर देगी जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक इस भारी-भरकम चालान का विरोध करती है और करती रहेगी। छात्र परिषद के प्रदेश कार्यकरणी अध्यक्ष दीपक झा, जेडी यादव, मोनू अंसारी, प्रकाश सिंह,विक्की काशिफ, सोनू खान, अंकित आनंद, सोनू कुमार के अलावा दर्जनों भर कार्यकर्ता इस धरने पर मौजूद थे।

Check Also

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …

पृथ्वी दिवस समारोह का भव्य आयोजन

डेस्क। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में पृथ्वी दिवस समारोह का …

चमकी को धमकी :: अब थाना प्रभारी पहुंचाएंगे वांछितों तक ओआरएस घोल, बैठक में डीएम एसएसपी ने दिए कई अहम निर्देश

डेस्क। दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन ने AES/JE (चमकी बुखार) कालाजार एवं मलेरिया रोकथाम को लेकर …